शादी के बाद हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई, रानियों जैसे शानशौकत से ससुराल पहुंची बहु, उमड़ा जनसैलाब

UP News। उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक गांव में लोग हेलीकॉप्टर से नई नवेली दुल्हन के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा पहली बार गांव में कोई दुल्हन ऐसी शानशौकत से आई है। दुल्हन और हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ देर रात तक जमा हुई, हेलीकॉप्टर से आई दुल्हनिया पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है 

Loksabha Elections 2024: NDA ने यूपी कि घोसी सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान, बीजेपी ने इस प्रत्याशी पर लगाया दांव 

 

यह मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया के भटनी के वार्ड 7 के रामपुर खुरुरिया गांव में देखने को मिला यहां शादी भटनी नगर में रहने वाले रेलवे के बड़े ठेकेदार और व्यवसाय महेंद्र सिंह के पुत्र आशीष राज सिंह और बिहार के सीवान की रहने वाली सुरभि आनंद की थी बुधवार की रात यह विवाह संपन्न हुआ घर वाले इस शादी को यादगार बनाना चाहते थे।

शादी के बाद गुरुवार को दुल्हन की विदाई के लिए जब सीवान में सुनील कुमार सिंह के घर हेलीकॉप्टर पहुंच गया तो लोग हैरान हो गए। इधर ससुराल में भी हेलीकाप्टर से आ रही बहू की सूचना मिलते ही आसपास के गांव से लोगों की भीड़ जुट गई। 

MP News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में LPG गैस सिलेंडर के दामों की आई लिस्ट, जानिए आपके जिले में क्या है गैस के दाम 

कस्बे के पास बने हेलीपैड के पास भीड़ जमा हो गई निर्धारित समय सुरक्षा और उद्यान विभाग के मानकों को पूरा कर हेलीकॉप्टर से वर वधु को रामपुर में उतारा गया। मौके पर मौजूद दुल्हन और दूल्हा के परिजनों ने फूल माला से स्वागत एवं परछावन किया क्षेत्र में पहली बार हेलीकॉप्टर से उड़कर पहुंचने वाली बहू इन दिनों सुर्खियों 

Exit mobile version