शिवराज कैबिनेट में आशा पर्यवेक्षकों की राशि बढ़ी, 450 रुपए में LPG गैस हुआ, रीवा के जवा को अनुभाग बनाने में मिली मंजूरी 

शिवराज कैबिनेट में आशा पर्यवेक्षकों की राशि बढ़ी, 450 रुपए में LPG गैस हुआ, रीवा के जवा को अनुभाग बनाने में मिली मंजूरी

Shivraj Cabinet Meeting : गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. जिसमें कई अहम फैसले किए गए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें लाडली बहना योजना के तहत तथा उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को 450 रुपए में LPG गैस देने को मंजूरी मिली, इसके साथ ही आशा पर्यवेक्षकों की राशि बढ़ाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया, रीवा में जवा को अनुभाग बनाया जाएगा जिसमें कैबिनेट के द्वारा प्रस्ताव की मंजूरी दी गई, इसके साथ ही भोपाल बाईपास के निर्माण कार्य और कायाकल्प की भी मंजूरी दी गई,

जानें कैबिनेट के 6 बड़े फैसले,,, 

 देखते देखते शख्त को निगल लिया विशालकाय अजगर, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
Diesel Petrol Price: डीजल पेट्रोल की कीमतों में हुआ बदलाव रीवा सीधी सहित जानिए इन जिलों का ताजा रेट!
आज सराफा बाजार में सोना ने सबको चौकाया, जारी हुआ सोने का रेट, चांदी हुई इतनी सस्ती

◾आशा पर्यवेक्षकों की राशि बढ़ाने के संबंध में भी अहम फैसला लिया गया।

◾सावन के महीने में बहनों को मिलने वाले गैस सिलेंडर 450 में दिए जाएंगे

◾रीवा के जवा को नया अनुभाग बनाया जाएगा। कैबिनेट में  प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

◾भोपाल बाईपास के निर्माण और कायाकल्प योजना के लिए  प्रस्ताव तैयार किया गया। जिस पर शिवराज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली

◾आम जनता को मिलने वाले बिजली बिल में भी बड़ी राहत दी गई है। जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। जिस पर शील लगाई गई । कैबिनेट में लिए गए फैसले के तहत सितंबर महीने से बिजली बिल जीरो हो जायेगी।

 ◾पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निजी स्थापना में लवीना फूल बानी की संविदा नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

◾बीजेपी मंडल अशोक नगर को कार्यालय निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया।

◾वही खेलो MP यूथ गेम्स सहित कई अन्य विषयों पर आए प्रस्ताव को भी कैबिनेट की बैठक में पास किया है।

◾मेघावी विद्यार्थी योजना के संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ,

◾किसानों को बड़ी राहत देते हुए कपास पर मंडी शुल्क कम करने के प्रस्ताव पास हुआ है।

Exit mobile version