सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 3 महीने तक रहेगा बंद

Satpura Tiger Reserve : नर्मदापुरम जिले के टाइगर स्टेट के नाम से मशहूर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए घूमने का यह आखिरी महीना है। जंगल सफारी के शौकीन पर्यटकों को वन्य प्राणियों को देखने के लिए तीन माह का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

अगले महीने जुलाई से सितम्बर तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट बारिश के सीजन के चलते तीन माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे। क्योकि यह सीजन जंगली जानवरों की ब्रीडिंग का रहता है। ऐसे में टाइगर रिजर्व के गेट अब अक्टूबर महीने में खुलेंगे।

एसटीआर में तीन माह तक सैलानी वन्य प्राणियों का न ही दीदार कर सकेंगे और न ही यहां के सबसे पंसंदीदा स्थान मड़ई और चूरना रेंज घूम सकेंगे।

Exit mobile version