मध्य प्रदेशसरकारी योजनाएं

सरकार की अनोखी योजना 10 रुपए में एक LED बल्ब, कम वोल्टेज में भी देता है रोशनी

सरकार की अनोखी योजना 10 रुपए में एक LED बल्ब, कम वोल्टेज में भी देता है रोशनी

सरकार की ग्राम उजाला योजना के तहत सरकार मात्र 10 रुपए में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराती है जिसे आधार कार्ड से बड़ी ही आसानी से दुकानों से खरीदा जा सकता है यह बल्ब 3 साल की गारंटी के साथ दिया जाता है अगर 3 सालों में यह बल्ब खराब हो जाता है तो इसके बदले नया मिल जाता है। दरअसल सरकार कम बिजली खपत के लिए इस योजना को शुरू की थी। कम वोल्टेज में भी यह बल्ब अधिक रोशनी देने में सक्षम होते हैं जिसके वजह से लोग इस LED बल्ब को खरीदते है,

हर घर होगा जगमग

सरकार देश का हर एक घर रोशनी पहुंचाना चाहती है जिसके लिए एलईडी बल्ब का वितरण शुरू की लोग अक्सर सस्ते और पीले बल्ब लगाते हैं। जो बिजली की ज्यादा खपत करते हैं ऐसे में रोशनी भी कम देते हैं इसके लिए सरकार ग्राम उजाला योजना के तहत लोगों को ₹10 में एक ही एलईडी बल्ब दे रही है जो आधार कार्ड से बड़ी ही आसानी से दुकानों से खरीदा जा सकता है।

पूरी खबर नीचे है,,,

20230827 060209
MP News: आज करेंगे सीएम शिवराज ऐलान, 1.25 करोड़ से अधिक बहनों को देंगे उपहार, इतने बजे रहे तैयार
20230826 233754
बीजेपी EVM मशीन हैक करके चुनाव जीतती है। भाजपा ने चुनाव आयोग को भी हैक कर रखा है।

ग्राम उजाला कार्यक्रम

सरकार गांव के हर घर में रोशनी फ़ैलाने के बारे में सोच रही है जिसके लिए ग्राम उजाला कार्यक्रम चला। जिससे कन्वर्जेंस सर्विस सेंटर लिमिटेड के द्वारा मात्र ₹10 में एक परिवार को बल्ब दिए जाते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बल्ब 12 वाट के रहेंगे जिस पर 3 साल की गारंटी दी जाएगी। इस योजना का लाभ हर कोई उठा सकता है। इस बल्ब को बड़ी आसानी से दुकानों पर खरीदा जा सकता है।

देश के ये राज्य उठा रहे योजना का लाभ

सरकार की ₹10 वाली स्कीम का लाभ देश के कई राज्य उठा रहे हैं जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार ,मध्य प्रदेश ,कर्नाटक एवं तेलंगाना राज्य सम्मिलित हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन राज्य के लोगों को यह बल्ब सीआईएसएल के कैंप  लगाकर बांटे जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह योजना कई वर्ष पुरानी है पर अभी भी लगातार चल रही है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button