कारोबार

सिर्फ एक लैपटॉप आपको घर बैठे लाखों का दे सकता है स्टार्टअप, जानिए कैसे? 

Amazone KDP business idea: कई तरह के यूनिक स्टार्टअप स्मॉल बिजनेस आइडिया है जिसमें केवल पैसे कमाएंगे बल्कि आपके वजह से अन्य लोग भी इस बिजनेस से पैसा कमा पाएंगे. जिनके पास अब तक कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इन्वेस्टमेंट के नाम की शुरुआत में एक लैपटॉप बहुत होता है बाद में जब बिजनेस सही हो जाए तो एक ऑफिस डालके काम और ज्यादा ले सकते हैं स्टाफ नियुक्त कर सकते हैं या फिर बड़े स्केल प्रकार किया जा सकता है तो शुरुआत से ही एक ऑफिस तथा स्टाफ के साथ काम शुरू कर सकते हैं.

सोना – चांदी खरीददारों के लिए खुशखबरी, चांदी 100 रुपए आई नीचे अब जानिए सोना कितना हुआ सस्ता?

 

business opportunities of india

भारत डिजिटल हो गया है. लेकिन जितना बड़ा ऑनलाइन हुआ है उससे कहीं अधिक भारत ऑफलाइन भी है। भारत एक बड़ी आबादी के लिए इंटरनेट का मतलब इंस्टाग्राम. व्हाट्सएप और फेसबुक ही है ऐसे कई लोगों के पास स्केल हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं की ऑनलाइन मोनेटाइज कैसे करें? ऐसे लोगों में लेखन और कवियों की एक बड़ी क्रांतिकारी है लेखक औरकवि अपनी पूरी क्षमता और मन लगाकर किताब तो लिख लेते हैं लेकिन उन्हें पब्लिश नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें कोई पब्लिशर नहीं मिलता। आप उनकी सहायता के साथ अपना बिजनेस भी बना सकते हैं

अब मोबाइल Apps से कैंसर कि शुरुआती लक्षणों की ऐसे करें पहचान, रीवा को मिल रही इंदौर की सुविधा 

 

KDP के बारे में आप जानते ही होंगे अमेजॉन किंडल पब्लिशिंग के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करनी पड़ती यहां एक रुपए आपका खर्च नहीं होता। आपको ऐसे लेखकों और कवियों से संपर्क करना पड़ेगा और बताना है क्या आप उनकी किताब को ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हैं? तथा डिजिटल बुक बना सकते हैं. इसके बाद उनकी किताब के डिजाइन और अमेजन के केडीपी पर पब्लिक कर देना होगा। उससे जितना भी रॉयल्टी आएगी उसमें लेखक और आपको 50-50% साझा होगा। इसी प्रकार आप कई डिजिटल बुक पब्लिश कर पाएंगे और आप को आपके हिस्से की रॉयल्टी लगातार मिलती रहेगी

डिजाइन एवं मार्केटिंग कैसे करेंगे

डिजिटल बुक डिजाइन करना कही आसान हो गया है। CANVA जैसे ऑनलाइन सपोर्ट टूल किट के कारण कोई भी व्यक्ति जिसे ग्राफिक डिजाइन नहीं आती वह बड़ी आसानी से डिजिटल बुक डिजाइन कर सकते हैं रही बात मार्केटिंग की तो वह सोशल मीडिया के माध्यम से लेखक अथवा कवि स्वयं कर लेंगे यदि वह कुछ खर्च करने की स्थिति में है तो इनफ्लुएंसर मार्केटिंग तथा डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं

youth entrepreneurship ideas in india

अगर आप कॉलेज छात्र हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसे एक आप पार्ट टाइम बिजनेस की तरह ले सकते हैं यदि आपका ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्राप्त हुई है तो अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं एक बार अमेजॉन केडीपी पर अपना अकाउंट बना कर कार्य देख सकते हैं तथा आपको समझ आ जाएगा कि सब कुछ कितना आसान है आप केवल ऑनलाइन अमेजॉन के डीपी और ऑफलाइन लेखक अथवा कभी के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे

business ideas for women in india

अगर आप ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट घरेलू हाउसवाइफ है तो इस बिजनेस को अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं। CANVA की सहायता से आप खुद पूरी डिजिटल बुक डिजाइन कर सकते हैं यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं तो फिर स्टाफ नियुक्त कर सकते हैं

business ideas for retired employees in india

इस बिजनेस में सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी इन्वेस्ट करके काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। आपको एक छोटा सा ऑफिस डालना पड़ेगा और स्टाफ नियुक्त करना है एक कर्मचारी डिजाइनिंग एवं ऑनलाइन अपलोडिंग का कार्य करेगा तथा दूसरा लेखन और कवियों से संपर्क करेंगे जब वह अपनी किताब ऑनलाइन पब्लिक करवाने के लिए उत्साहित हो जाए तो आपके साथ एक फाइनल मीटिंग करवाई जाए इस प्रकार एक बड़े पैमाने पर बिजनेस का कार्य शुरू किया जा सकता है जबकि इसमें आपको कैपिटल इन्वेस्टमेंट काफी कम रहेगा.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button