सीधी पेशाब कांड के बाद एक और पेशाब कांड, छाती पर बैठकर महिलाओ ने पिलाई पेशाब , कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिया जांच के आदेश 

MP News: सीधी पेशाब कांड के बाद एक और पेशाब कांड, छाती पर बैठकर महिलाओ ने पिलाई पेशाब , कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिया जांच के आदेश 

MP Urin Attcak: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक के सीने में बैठकर एक महिला के द्वारा पेशाब पिलाया गया, युवक के सर और मुंह पर चप्पल मारी गई तथा जूते माला पहनकर भ्रमण कराया गया, इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कर दी पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया। युवक बरहाल जेल में बंद है। यह पूरी घटना आदर्श गांव बारहबरियारी 4 सितंबर को घटी जिसका वीडियो अब सामने आया, 6 सितंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने जांच के लिए टीम गठित कर दी। युवक की बहन का ऐसा आरोप है कि महिलाओं ने अमानवी जादू टोने के शक में किया।

पूरी खबर नीचे है,,

बंदर और सांप की दोस्ती दे रही मिशाल , इस बंदर की हिफाजत करता है। किंग कोबरा
किसानों के लिए खुशखबरी फसल बीमा योजना पर बड़ी अपडेट इस दिन में खाते आएंगे पैसे!
बंदर ने सांपों के राजा किंग कोबरा की कर दी ऐसी हालत, वीडियो देख होश उड़ जायेंगे

पिता ने कहा नहीं माने गांव वाले

आदिवासी युवक के पिता ने बताया कि 3 सितंबर को बेटा राखी के त्योहार पर नैनिहाल गया हुआ था। युवक की मां अपने भाई के यहां राखी बांधने गई हुई, उसी दिन गांव वाले इकट्ठा हुए और चारों तरफ से मेरा घर घेर लिया, और वह बेटे के बारे में जानकारी लेने लगे, पिता ने कहा कि वह घर पर नहीं है। बताओ क्या बात हो गई, फिर उन लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा बेटा नहीं था फिर वही से वह लोग लौट गए,

पिता ने बताया कि 4 सितंबर को बेटा जब वापस लौटा तो गांव वालों ने उसे घेर लिया, गांव वालों से मैंने कहा कि बैठकर बात कर लेते हैं। पर वह नहीं माने। मेरे सामने बेटे के चेहरे पर कालिख पोत दी, बेटे को पीटने लगे पूरे गांव में जूते चप्पल पहनाकर  भ्रमण कराया। गांव के मुखिया और मैं पीट रहे लोगों को समझाया , पर उन्होंने एक ना सुनी,

बहन बोली- महिलाएं कह रही थीं इसे बाथरूम पिलाना है।

आदिवासी युवक की बहन ने बताया कि गांव की महिलाएं और पुरुषों ने भाई के साथ मारपीट की जिसके बाद जूते चप्पल की माला पहनकर पूरे गांव में भ्रमण कराया और उसे जमीन पर लेटा दिया। महिलाओं ने बोतल में पेशाब भरकर लाई और उसे पेशाब पिलाने की कोशिश करने लगी। फिर उसने मुंह बंद कर लिया तो महिलाएं उसकी छाती पर बैठ गई और चम्मच डालकर उसका मुंह खोल एवं बोतल फंसा कर उसे पेशाब पिलाई, मुझसे यह सब देखा नहीं गया तो मैं वहां से भाग गई. बाद में आरोपियों ने भाई को पुलिस के हवाले कर दिया, पेशाब पिलाने वाली महिलाएं आसपास पड़ोस में रहती हैं, यह गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र है। कहार समाज के लोग इस गांव में रहा करते हैं

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

ग्रामीणों के द्वारा युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले तो कर दिया पुलिस ने युवक को शांति भंग के मामले में जेल भी भेज दिया। तब से लेकर अब तक युवक जेल में ही है मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश पर जांच टीम गुरुवार को बारहबरियारी पहुंच गई। वही जांच शुरू कर दी, और कहा गया की निष्पक्ष जांच की जाएगी,

Exit mobile version