राजनीतिसीधी

सीधी में केदार के तेवर को देखकर भाजपा की नैया क्या होगी पार, कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार 

सीधी में केदार के तेवर को देखकर भाजपा की नैया क्या होगी पार, कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार 

Sidhi politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का आगाज हो चुका है, लेकिन सीधी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी में काफी खलबली मची हुई है क्योंकि भाजपा ने सीधी जिले की सबसे कद्दावर एवं बहुचर्चित सेट सीधी विधानसभा से केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर सांसद रीती पाठक को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है परंतु जिस तरह से केदारनाथ शुक्ला ने अपना जन आंदोलन दिखाए ऐसी स्थिति में भाजपा की राह कठिन दिखाई दे रही है।

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने अपने डांस से मचाया बवाल वीडियो देख बूढ़े भी हुए नौजवान देखें शानदार वीडियो!

केदार के आगे रीति पड़ रही है फीकी

जैसे ही केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा केदारनाथ के बगावती तेवर देखने शुरू हो गए हैं हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र तो नहीं दिया परंतु चुनाव आते-आते श्री शुक्ला कुठाराघात कर सकते हैं क्योंकि अगर पंडित केदारनाथ शुक्ला चुनाव नहीं भी लड़ते हैं फिर भी वह पांसा पलटने का माद्दा रखते हैं। हालांकि सियासी गलियारे में यह चल रहा है कि श्री शुक्ला निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं ऐसी स्थिति में वह चुनाव भले ही ना जीते परंतु भाजपा के लिए भी राह काफी ककरीली व पथरीली बना देंगे।

आखिर कौन होगा कांग्रेस का खेवनहार

भाजपा ने सीधी विधानसभा से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और जनता ने विधायक केदारनाथ शुक्ला का बगावती तेवर भी देख लिया है अब कांग्रेस के लिए सीधी विधानसभा सीट से काफी असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है कि आखिर वह किसको प्रत्याशी के तौर पर उतारे क्योंकि कमलेश्वर द्विवेदी पूर्व में ही चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके हैं हालांकि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह चुनाव लड़ भी सकते हैं परंतु इस रेस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीधी ज्ञान सिंह एवं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता भी चल रहे हैं। परंतु कांग्रेस की तरफ से अगर किसी का पलड़ा सबसे अधिक भारी रहेगा तो वह कमलेश्वर द्विवेदी के मैदान में उतरने पर ही रहेगा। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि कांग्रेस किसको प्रत्याशी के तौर पर सीधी विधानसभा सीट में उतरती है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button