मध्य प्रदेशराजनीतिरीवासिंगरौलीसीधी
सीधी सिरमौर धौहनी सिंगरौली विधानसभा सीट से पार्टी ने जारी की लिस्ट इनको मिला टिकट
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने नौ प्रत्याशियों का ऐलान किया जिसमें विंध्य क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है.
MP politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है 17 नवंबर को मतदान होंगे जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी चुनाव के नजदीकियों को देखते हुए प्रदेश में परियों के द्वारा अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया जा रहा है कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जिसमें विंध्य क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें सिरमौर .सीधी .सिंगरौली .धौहनी विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है.
विंध्य की 4 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित
समाजवादी पार्टी ने विंध्य क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है सीधी जिले की धौहनी (आरक्षित) विश्वनाथ सिंह मरकाम. सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी. सीधी से राम प्रताप सिंह यादव. सिंगरौली के चितरंगी से ( आरक्षित) श्रवण कुमार सिंह गौड़ को टिकट दिया गया है.