सेंसेक्स और निफ्टी मे आई उछाल, सेंसेक्स 2000 अंक बढ़ोतरी तो निफ्टी 22,540 पर कर रहा कारोबार

बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे वाले दिन गिरावट के बाद अगले दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स एक ही दिन में 2000 अंक मजबूत हो गया जबकि निफ्टी भी 22500 के स्तर को पार कर गया। इस तरह बाजार ने चुनाव नतीजों के दिन हुए कुल नुकसान की आधी भरपाई एक ही दिन में कर ली है।

बुधवार को दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 2,088.00 (2.90%) अंक मजबूत होकर 74,167.05 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 655.80 (3.00%) अंक मजबूत होकर 22,540.30 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

इससे पहले बुधवार को जब बाजार खुला तो हरे निशान पर कारोबार देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 600 अंक तक की तेजी दिखी। वहीं, शुरुआती कारोबार में निफ्टी एक बार फिर 22000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। हालांकि बुधवार सुबह बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन धीरे-धीरे इसमें मजबूती आ रही है। सुबह 9:39 बजे सेंसेक्स 188.90 (0.26%) अंकों की बढ़त के साथ 72,267.95 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 46.05 (0.21%) अंक बढ़कर 21,930.55 के स्तर पर पहुंच गया।

Exit mobile version