Viral video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि हैंडपंप से दूध निकल रहा है. लोग डिब्बे बर्तन लेकर दूध भर रहे है. वायरल वीडियो के मुताबिक यह मामला मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डा के पास स्थित एक हैंडपंप से सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है। वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा कि यह दूध है. स्थानी निवासी इसे चमत्कार मान रहे हैं। की धरती से दूध निकल रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है की धरती से दूध कैसे निकल सकता है. अब यह चमत्कार है या फिर सोशल मीडिया क्रिएटिविटी जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा
विडियो नीचे है…
चमत्कार….
मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डा के पास हैंडपंप दे रहा दूध…हर तरफ खुशी का माहौल…हैंडपंप पर उमड़ी भीड़… कोई कह रहा भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा है…कोई कह रहा धरती मां ने पानी के जगह दूध भेजा है..#UP #Bihar #Maharashtra #Mumbai #Delhi pic.twitter.com/dhUUhrl2G4— Nirmal pandey/निर्मल पांडेय 🇮🇳 (@Nirmalpanday15) November 26, 2023