19 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने कभी नहीं खेला IPL, जानिए ऐसा क्यों?

19 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने कभी नहीं खेला IPL, जानिए ऐसा क्यों?

दुनिया की सबसे नंबर वन लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) में विश्व की सभी टीमों के अच्छे खिलाड़ी लगभग खेल चुके है, पर अभी भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंबे इंटरनेशनल करियर के बावजूद भी आज तक उन्होंने आईपीएल नहीं खेला, वह खिलाड़ी है बांग्लादेश का विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम. 19 वर्ष इंटरनेशनल करियर होने के बावजूद भी आज तक इन्होंने किसी आईपीएल के किसी भी टीम में जगह नहीं मिली, जबकि बांग्लादेश के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके है, मुशफिकुर रहीम ने अपना डेब्यू 2006 मैच जिंबॉब्वे के खिलाफ किया था, इससे पहले वह 2005 में ही इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला, अब एशिया कप में टीम के साथ है, हालही में वो T 20 से सन्यास ले चुके है, मुशफिकुर रहीम ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13,509 रन बनाए हैं

मुश्फिकुर रहीम ने क्यों नहीं खेला आईपीएल

मिश्फुकुर रहीम ने बताया कि वह कई बार आईपीएल खेलना चाहते थे. पर उन्हें ऑक्शन में भी नहीं रखा गया। वह कई वर्षों से स्वप्न देख रहे थे कि आईपीएल में हिस्सा लेंगे. और अपने देश का नाम रोशन करेंगे पर उन्हें हर बार दरकिनार कर दिया जाता है, मिसफुकुर के चाह को देखते हुए एक बार उन्हें ऑक्शन में लिया गया। पर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका. जिसके वजह से वह आईपीएल नहीं खेल पाए, अब उन्होंने T – 20 से सन्यास ले लिया, 

 

Exit mobile version