IND vs PAK T20 World Cup : रोहित शर्मा ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात, कहा-…

IND vs PAK T20 World Cup : 2024 वर्ल्ड कप का बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए और सभी सवालों के जवाब दिए।

रोहित शर्मा ने कहा, ”देखिए, यही खासियत है, पिछली बार टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से हार गई थी और वही टीम थी जिसने फाइनल खेला था।” इसलिए यह फॉर्मैट ऐसा है कि आप हल्के में नहीं रह सकते और आप विरोधी टीम के बारे में और उनकी फॉर्म क्या है, इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। फॉर्म आने में ज्यादा समय नहीं लगता।

रोहित ने आगे कहा, ‘विराट भले ही बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच मिस कर गए हों लेकिन इस मैच से पहले उन्होंने काफी प्रैक्टिस की है। भले ही वह पहला गेम नहीं खेलता हो, हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते। उनके पास जिस तरह का अनुभव है, उसके कारण उन्होंने हर जगह क्रिकेट खेला है।’ विराट की तरह कल का मैच खेलने वाले बाकी सभी खिलाड़ियों पर भी जिम्मेदारी होगी।

Exit mobile version