Air taxi की शुरुआत सिंगरौली से हुई, जानिए कितना है किराया ?
Air taxi की शुरुआत मप्र के सिंगरौली से बृहस्पतिवार को हो गई है। सिंगरौलीवासियों में इसको लेकार उत्साह देखा जा रहा है। अब सिंगरौली से भोपाल व जबलपुर की यात्रा अब महज चंद घंटों में की जा सकेगी।
सिंगरौलिया हवाई पट्टी से 13 जून को पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत 6 सीटर पहली एयर टैक्सी (6 Seater Air Taxi) की शुरुआत हुई। यात्रियों की जरूरत को देखते हुए आगे सेवा को विस्तार दिया जाएगा। एयर टैक्सी के जरिए यात्री अब जबलपुर 2.20 घंटे और भोपाल चार घंटे में पहुंच सकेंगे। रीवा की दूरी अब केवल आधे घंटे की रहेगी।
पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के तहत एयर टैक्सी यहां से रीवा, रीवा से जबलपुर और फिर जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना होगी। अभी ये सेवा पर्यटन विभाग के माध्यम से शुरू की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की रुझान को देखते हुए आगे सेवा में विस्तार दिया जाएगा।
ऐसे बना है एयर टैक्सी का शेड्यूल
- सुबह 7.45 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होगी और सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी।
- सुबह 9.45 बजे जबलपुर से रीवा के लिए रवाना होगी और सुबह 11.15 बजे पहुंचेगी।
- सुबह 11.30 बजे रीवा से सिंगरौली के लिए रवाना होगी और दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।
- दोपहर 12.15 बजे सिंगरौली से रीवा के लिए रवाना होगी और दोपहर 12.45 पहुंचेगी।
- दोपहर 1.15 बजे रीवा से जबलपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 2.35 बजे पहुंचेगी।
- दोपहर 2.45 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना होगी और शाम 4.15 बजे पहुंचेगी।
Air taxi का किराया
- सिंगरौली से रीवा तक का किराया 1125 रुपये
- सिंगरौली से जबलपुर तक का किराया 2475 रुपये
- सिंगरौली से भोपाल तक का किराया 4500 रुपए है।
नोट : यह किराया 13-06-2024 से लेकर केवल एक माह तक के लिए मान्य होगा है।
एयर टैक्सी रीवा डायरेक्ट पहुंचाएगी, जबकि जबलपुर एक स्टॉपेज में और भोपाल दो स्टॉपेज में पहुंचाएगी।