आटो मोबाइल

80 डॉलर के नीचे कच्चा तेल, जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, MP के रीवा -सीधी में ईंधन के दाम, जानें ताजा भाव

कच्चे तेल के भाव में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इससे बावजूद क्रूड ऑयल के प्राइस के भाव 80 डॉलर के नीचे लगातार जारी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल एवं डीजल के नए मूल्य जारी कर दिए हैं एमपी के विभिन्न जिले संभागों में नए मूल्य की रेट जारी हुई है जहां पेट्रोलियम की कीमत 108 से ₹113 के बीच में है वही डीजल के मूल्य में 93- 98 के बीच बताई जा रही है मध्य प्रदेश में आज कहीं गिरावट तो कहीं भाव में उछाल देखने को मिला है.

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,CM शिवराज आज कर सकते हैं लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ी घोषणा

पेट्रोल के भाव में उतार चढ़ाव

अशोक नगर में 0,30 रुपये, भिंड में .44, बुरहानपुर में 0.25 रुपये , छतरपुर में 0.22 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.62 रुपये, गुना में 0.38 रुपये, इंदौर में 0.08 रुपये, ग्वालियर में 0.06 रुपये, जबलपुर में 0.56 रुपये, खरगोन में 0.68 रुपये, मुरैना में 0.27 रुपये, रायसेन में 0.38 रुपये, रतलाम में 0.30 रुपये , रीवा में 1.04 रुपये, शिवपुरी में 0.51 रुपये, सिंगरौली में 0.74 रुपये, टीकमगढ़ में 0.39 रुपये, उज्जैन में 0.07 रुपये और विदिशा में 0.54 रुपये की वृद्धि हुई है। उमरिया में 0.42 रुपये, सीधी में 0.43 रुपये, सिवनी में 0.36 रुपये, राजगढ़ में 0.43 रुपये, पन्ना में 0.46 में रुपये की गिरावट पेट्रोल में दर्ज की गई है ।  भोपाल में आज पेट्रोल के भाव सामान्य हैं।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मार्कशीट सोशल मीडिया पर हुई वायरल

यहां हुए डीजल के उतार चढ़ाव

मध्य प्रदेश में डीजल के मूल्य में बदलाव है। आज कहीं वृद्धि तो कहीं कमी देखी गई ।  भोपाल में डीजल के मूल्य में कोई  चेंज नहीं हुआ साथ ही। उज्जैन, टीकमगढ़, विदिशा, शिवपुरी, sagar, रीवा, रतलाम, रायसेन, मुरैना, janlpur, इंदौर, ग्वालियर, गुना, devas, दतिया , छिंदवाड़ा , भिंड, बुरहानपुर, बैतूल समेत प्रदेश के कई जिलों में डीजल महंगा हुआ है। रीवा में ईंधन के भाव आसमान छु रहे हैं। वहीं दमोह, बालाघाट मंडला , पन्ना, राजगढ़, सीधी समेत प्रदेश के कई जिलों में डीजल सस्ता भी हुआ है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button