सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले कौन है? भागवत प्रसाद पांडेय , जानिए

सोशल मीडिया के माध्यम से लॉकडाउन में सराहनीय कार्य करने वाले भागवत प्रसाद पांडे आए दिन चर्चाओं में बने रहते है। वह अपने सकारात्मक कार्य के लिए जाने जाते हैं उन्होंने जैसा लॉकडाउन में भूमिका निभाई थी वह फेसबुक पर लाइव के माध्यम से आए थे वही लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,ऐसा क्या हुआ कि जब दूल्हा समेत पूरी बारात डीजे, बैंड, बाजा लेकर थाने पहुंच गई दूल्हा बोला

भगवत प्रसाद पांडे कहा जाता है कि बिग बॉस का ऑफर भी ठुकरा दिए थे। सीधी यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे विंध्य क्षेत्र के ही हैं और उनकी ड्यूटी विंध्य क्षेत्र के सीधी यातायात अधिकारी पद पर हुई है। भागवत लगातार लोगों को समझाते रहते हैं एवं लोगों की गलतियों को पकड़कर उन्हें उस गलती का एहसास करा कर अच्छी सीख भी देते रहते हैं

जो लोगों को बहुत ही पसंद आती है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की बेज्जती भी करते रहते हैं खैर यह तो मानने या ना मानने वाली बात है। जिस प्रकार से भागवत प्रसाद पांडे ने अपनी भूमिका निभाई है उनकी राह पर कई ऐसे पुलिसकर्मी है जो चल पड़े हैं। 

लोगों की मदद करना

Bhagwat Prasad Pandey लॉकडाउन से लोगों की मदद करने की मुहिम चलाई है आज तक लोगों की मदद करते हैं यातायात सुरक्षा को लेकर भी वह लोगों की मदद करते हैं अगर लोगों के पास बाइक हेलमेट ना रहे तो भागवत प्रसाद पांडे लोगों को बाइक हेलमेट गिफ्ट भी कर देते हैं और समझाइश देते हैं कि बिना हेलमेट के ना चले। भागवत की इस पहल से पुलिस के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ा लोग पुलिस को लेकर सकारात्मक हुए।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,इस योजना में एक लाख किसानो को मिलेंगे 444.44 करोड़ रूपये ऐसी होगी पूरी प्रक्रिया

बिग बॉस का ऑफर  

भागवत प्रसाद पांडे का मशहूर डायलॉग है “आओ यार बातें करें चार” दरोगा जी को बिग बॉस से बेहतरीन ऑफर भी आया था बिग बॉस एक ऐसा ऑफर है कि जो आपको रातों रात स्टार बना सकता है पर दरोगा जी ने यह कहकर वहा ऑफर ठुकरा दिया। की वहा मेरे हिसाब से कोई चीजें नहीं है। बिग बॉस के साथ-साथ फिल्मों के भी ऑफर आने लगे पर भागवत प्रसाद पांडे ने कह दिया की वर्दी हर हाल में नहीं छोड़ेंगे पर अगर कोई सकारात्मक संदेश के लिए भी हो तो उस पर विचार जरूर करेंगे। भागवत प्रसाद पांडे के पास विवाह के भी प्रस्ताव आने लगे, दरोगा जी ने अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालनी शुरू कर दी ताकि लोगों को पता चल सके कि वह विवाहित हैं 

सोशल मीडिया के माध्यम से भागवत प्रसाद पांडे की कमाई भी ठीक-ठाक हो जाती है वह प्राप्त कमाई को जनसेवा में खर्च कर देते हैं 

Exit mobile version