Petrol Price Today: देश के 16 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, जानें आपके शहर में क्या है तेल का रेट

इंडियन ऑयल कंपनियां रोजाना सुबह 6:00 बजे डीजल और पेट्रोल के लेटेस्ट रेट को अपडेट करती रहती है। वही भारत में करीब 1 साल से तेल की कीमतें स्थिर में बनी हुई है. लेकिन देश के कई राज्य  हैं जहां टैक्स के चलते डीजल और पेट्रोल के दाम ऊपर नीचे होता रहता है. वहीं विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है.. पेट्रोल और डीजल खरीदने से पहले इनके लेटेस्ट अपडेट जरूर देख लें। जानकारी अनुसार 16 मई को पेट्रोल और डीजल में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

MP Board Exam Results: 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर हो गया ऐलान इस तारीख को आ रहा रिजल्ट

कच्चे तेल की मूल्य 

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। वही कच्चे तेल की कीमत $75 प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है. ब्रेट क्रूड तेल की कीमत 75.75 डॉलर प्रति बैरल है. वही. डब्लू डी आई क्रूड 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर है लेकिन इसके बाद भी इंडियन मार्केट में ऑयल की कीमतों में कोई भी तब्दीली देखने को नहीं मिली।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ऐसा करने का वीडियो हुआ वायरल,देखे

 

राज्यों के नाम पेट्रोल की कीमत 

Jharkhand 100.73

Jammu Kashmir 100.55

Karnatak 102.59

Kerala 108.52

Madhya Pradesh 109.64

Andhra Pradesh 111.61

Manipur 101.79

Nagaland 100.35

Udisa 104.68

Rajasthan 109.56

Sikkim 102.85

Tamilnadu 103.56

Telangana 110.27

West Bangal 106.52

Bihar 108.28

छत्तीसगढ़ 103.50

Exit mobile version