Sidhi News: आम आदमी से खास आदमी बना दसमत रावत,सरकार के द्वारा दी जा रही ये सुविधाएं

Sidhi News: आम आदमी से खास आदमी बना दसमत रावत,सरकार के द्वारा दी जा रही ये सुविधाएं

मध्य प्रदेश के जिला सीधी में हुए पेशाब कांड से जीरो से अचानक बने हीरो दसमत रावत। एक आम आदमी से खास आदमी बन गए है, मुख्यमंत्री ने निज निवास पर दसमत से मुलाकात के बाद पीड़ित आदिवासी के गांव में सड़क भी बनवा रहे हैं. पीड़ित के घर के सामने हैंडपंप भी लग गया है. यहां तक कि सरकार ने पीड़ित के घर के सामने ही 3 पटवारियों को भी तैनाती है। यह सब नजर रखते हैं कि कौन उससे मिलने आ रहा है।

Mauganj Election News: मऊगंज में किसकी सरकार? मौजूदा स्थिति पर क्या कहता है आंकड़ा

▪️Agriculture German tools: किसानों के लिए ये जर्मन टूल आता है बेहद ही उपयोगी, खेतों से मजदूरों की होती है छुट्टी 

▪️Ladali Bahana Yojana: MP में अक्टूबर से हर लाडली बहना को मिल सकते हैं 1250 रुपये ऐसे करें आवेदन!

▪️MP News: रूठे विंध्य को मानने चले शिवराज, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल को देने जा रहे उपहार

▪️“2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे राहुल गांधी” इस बड़े नेता ने की भविष्यवाणी

▪️MP News: सीएम शिवराज ने नेहा सिंह राठौर के लोकगीत पर किया पलटवार, नेहा सिंह राठौर ने कहा हमे कांग्रेसी ना कहे

नेशनल सोशल मीडिया पर सीधी जिले का वीडियो जमकर वायरल हुआ था यह वीडियो पूरे देश का माहौल गर्म कर दिया था. इस वीडियो में विधायक के प्रतिनिधि और बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला आदिवासी के ऊपर पेशाब कर रहा था। जब यह वीडियो वायरल हुआ तब कांग्रेस के नेताओं ने जमकर सरकार को घेरा

इस मामले को लेकर पूरे देश की सियासत में भूचाल आ गया था सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी इस मामले को लेकर एक्टिव नजर आए. उन्हें आरोपी प्रवेश शुक्ला को एनएसए के तहत कार्यवाही सहित घर के अतिक्रमण गिराने के निर्देश दिए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ. पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और सभी कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट कर इस घटना की घोर निंदा की तथा सरकार से सवाल किए.

मुख्यमंत्री निवास में सेवा सत्कार

मामले की शिखरता देख सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डैमेज कंट्रोल के लिए पीड़ित को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया था जहां सीएम शिवराज ने आदिवासी के पैर धोए तिलक लगाकर श्रीफल देते हुए कपड़े दिए. यहां तक कि पीड़ित को ₹5 लाख की सहायता राशि दी गई तथा डेढ़ लाख रुपए घर बनाने के लिए भी दिए गए।

वही पीड़ित दसमत ने मुख्यमंत्री से गांव के लिए सड़क की मांग की थी तथा हैंडपंप लगाने की भी बात कही थी जिस पर मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण एवं हैंडपंप लगाने के भी प्रशासन को निर्देश दे दी. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा पीड़ित के घर के सामने हैंडपंप लगा दिए. ऐसा कहा जा रहा है कि गांव की सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है. पीड़ित आदिवासी के घर के सामने 3 पटवारियों को भी तैनात किया गया है. कहा जाता है कि अब पटवारी जानकारी रखते हैं कि पीड़ित से मिलने कौन-कौन आता जाता है,

Exit mobile version