Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रीवा के इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह 

Asia Cup 2023 Squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई, 21 अगस्त को दिल्ली में बीसीसीआई ने 1 अप्रैल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था जिसमें अजीत  आगरकर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस को संबोधित किया जिसमें उन्होंने एशिया कप तथा वर्ल्ड कप प्लान को लेकर चर्चा की गई , उन्होंने बताया धवन और चहल  क्यों नहीं है टीम में, साथ ही रीवा के फास्ट बॉलर कुलदीप सेन को भी टीम में जगह नहीं मिल पाई

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रीवा के इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह 

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। दिल्ली में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया का ऐलान हुआ है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा अजीत अगरकर शामिल थे। वर्ल्ड कप तथा एशिया कप के प्लान को लेकर जानकारी दी. बताया कि चहल और धवन को एशिया कप में मौका क्यों नहीं मिला, इसके साथ ही रीवा के कुलदीप सेन को भी टीम में मौका नहीं मिला है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने बताया कि एशिया कप की टीम अनाउंस कर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. हम बीते कुछ दिनों से इंजरी से जूझ रहे थे. श्रेयस अय्यर एवं केएल राहुल चोटिल थे, पर आप वह वापसी कर चुके हैं। हमारे द्वारा फिजियो से रिपोर्ट भी मांगी गई, टीम इंडिया के यह दोनों खिलाड़ी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं, उम्मीद की जा रही है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे, जिसमें ईशान किशन शुभमन गिल और शिखर धवन ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, पर सभी को टीम में शामिल करना मुमकिन नहीं,

कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के सवाल पर बताया ” हार्दिक पांड्या एक अच्छे खिलाड़ी हैं उसे पता है कि उसे क्या करना चाहिए उसके साथ कार्य करना काफी अच्छा रहा है, 4 नंबर पर किसी खिलाड़ी को खिलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, पूरे खिलाड़ी मिलकर एक टीम को जीत दिलाते हैं, शुरुआती के तीन खिलाड़ियों की बैटिंग में काफी सहायता मिलती है. हम यजुवेंद्र चहल को टीम में ना ले सके क्योंकि हमारे पास खिलाड़ियों को शामिल करने की एक लिमिट थी। लेकिन हम उन्हें वर्ल्ड कप में जरूर शामिल करेंगे इसके साथ ही ऋषभ पंत एशिया कप के लिए तैयार नहीं है उन्हें थोड़ा और वक्त चाहिए।

रीवा के कुलदीप को नहीं मिली जगह

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप सेन को एशिया कप में जगह नहीं मिल पाई है धवन और चल के साथ-साथ कुलदीप सेन भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। कुलदीप सेन अभी इंडियन डॉमेस्टिक माचो में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्ड कप तक कुलदीप सेन टीम में जगह बना पाएंगे,

2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

कप्तान रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल ,हार्दिक पांड्या उपकप्तान ,विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर ), श्रेयस अय्यर ,जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, इशान किशन (विकेटकीपर ),शार्दुल ठाकुर ,अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव ,प्रसिद्ध कृष्णा ,संजू सैमसंग (रिजर्व ) तिलक वर्मा

Exit mobile version