LPG Gas cylinder: खुशखबरी! ₹400 सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर जानिए कैसे मिलेगा लाभ!

LPG Gas cylinder: खुशखबरी! ₹400 सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर जानिए कैसे मिलेगा लाभ!

खुशखबरी! ₹400 सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर जानिए कैसे मिलेगा लाभ केन्द्र सरकार ने लोगो को मंहगाई से थोड़ी राहत दे दी है जी हां केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर के दाम में ₹400 की कटौती की है लेकिन आपको बता दें जो प्रधामंत्री उज्ज्वला योजना में शामिल है उन्हे ही 400 रुपए सस्ता मिलेगा जिनका कनेक्शन पीएम उज्ज्वला मैं नहीं है उनको ₹200 तक की गैस सिलेंडर में कटौती का लाभ मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ लाभार्थियों को ₹400 सस्ता रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा इस योजना के तहत 75 लाख और कनेक्शन जोड़े जाएंगे।

इसे भी पढ़ें क्लिक……

MP weather News: रीवा सीधी समेत प्रदेश के कुल 25 जिले रेड अलर्ट पर, जानिए कितनी होगी बारिश

कितनी हुई गैस सिलेंडर की कीमत 

केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद अब नई कीमतें लागू हो गई है देश की राजधानी दिल्ली में 903 रुपए गैस सिलेंडर की कीमत हो चुकी है वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 908 रुपए जयपुर में 906 रुपए कोलकाता में 929 रुपए मुंबई में ₹900 चेन्नई में ₹910 रुपए लेकिन अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारी है तो आपको गैस सिलेंडर में ₹400 की छूट मिलने वाली है।

Exit mobile version