Rewa News: उम्रदराज वोटरों के घर जाकर वोट डलवाएंगी टीमें जिले में इतने हैं 100 और 80 उम्र के पार के मतदाता!

Rewa News: उम्रदराज वोटरों के घर जाकर वोट डलवाएंगी टीमें जिले में इतने हैं 100 और 80 उम्र के पार के मतदाता!

मध्य प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है जिसके चलते रीवा जिले में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू कर दिया गया है प्रशासन ने बुजुर्ग मतदाताओं को अधिक संख्या में वोटिंग करवाने की तैयारी की है पहली बार बुजुर्ग और असर का मतदाताओं को उनके घर पर जाकर ही वोटिंग की सुविधा मिलेगी ताकि सभी उम्र दराज वोटर अपने मत का दान कर सके।

इसे भी पढ़ें क्लिक….

Viral Video: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया ये रिकॉर्ड, युवराज परेशान, वायरल हुआ वीडियो

80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को किया गया चिह्नित

आपको बता दे रीवा जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र दराज मतदाताओं को चिन्हित किया गया है जिले में ऐसे मतदाताओं की संख्या 36000 के करीब बताई गई है हर भूत के हिसाब से स्थानीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि नामांकन के बाद जैसे ही प्रत्याशियों की संख्या तय हो जाए उसके बाद बुजुर्ग मतदाताओं के घर पर जाकर ही अधिकारी द्वारा वोटिंग कराई जाए।

100 वर्ष से अधिक के भी हैं मतदाता

रीवा जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता भी मौजूद है जिनको अलग से चिन्हित किया गया है ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 269 दर्ज की गई है आपको बता दे इस बार जागरूकता अभियान के लिए रीवा के सफेद बाघ मोहन का लोगो जारी कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मतदान कर सके।

यहां है इतने उम्रदराज वोटर

सिरमौर में 38 सिमरिया में 2574 में 32 मऊगंज में 34 देवतालाब में 45 और मंगवा में 43 रीवा में 11 गुढ़ में 51 मैं 100 वर्ष से ऊपर के मतदाता मौजूद है जिनके घर जाकर निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा वोटिंग करवाई जाएगी।

Exit mobile version