RewaNews: रीवा बोरवेल हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुँचे डिप्टी राजेंद्र शुक्ला, जानिए क्या बोले

Rewa News: रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा के मनिका गांव में 12 अप्रैल की दोपहर खेलते खेलते   6 साल का मासूम बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। जानकारी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने लगा, रातों-रात बनारस और जबलपुर से एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में जुट गई है, 20 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद मयंक की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला

6 साल का मासूम बोरवेल में फँसा

12 अप्रैल की दोपहर खेत में गेहूं की बाली बिनने गए 6 वर्षी मयंक अचानक बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने लगा। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह घटना के बाद घटनास्थल से आज दिनांक तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। ऑक्सीजन कैमरा सहित आठ जेसीबी मशीन राहत बचाव कर में जुटी है

घटनास्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मोहन यादव के ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने विभाग कलेक्टर और सपा से रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि, ” रीवा जिले के ग्राम मनिका में बालक मयंक के बोरवेल में गिर जाने का समाचार प्राप्त होने पर अभी कुछ देर पूर्व घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया।मासूम को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु प्रयासरत प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से घटना की विस्तृत सूचना प्राप्त की।इस दौरान रीवा कलेक्टर, त्यौंथर विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मयंक सुरक्षित बाहर निकले यही हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है एवं प्रशासन और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के जवान इस दिशा में बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्यरत हैं।

विधायक सिद्धार्थ तिवारी घटनास्थल पर मौजूद

क्षेत्र में जैसे ही क्षेत्र की घटना की जानकारी जैसे ही विधायक सिद्धार्थ तिवारी को मिली तो वह घटनास्थल पर 12 अप्रैल से लेकर आज दिनांक तक डटे हुए हैं तथा रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन का साथ दे रहे

Exit mobile version