Mauganj: मध्य प्रदेश का 53वा जिला बना मऊगंज में एक गांव का नाम ऐसा है जिसे जाने के बाद आप सोचेंगे कि. ये तो विदेश का नाम है. पर ऐसा नहीं है. मऊगंज जिला में कई गांव ऐसे हैं जिनका नाम काफी अलग है. ये नाम जब जहन में आते है तो इनके बारे में लोग सोचने लगते है. मऊगंज के हनुमना जनपद के कई गांव ऐसे है. जिनका नाम अटपटा है. जैसे सिगटी, झरी इत्यादि, पर हम आपको जो नाम बता रहे हैं इन गांवों के नाम से काफी अलग है. क्योंकि यह विदेशी मुल्क के नाम पर है. आपने किम जोंग उन का नाम तो सुना ही होगा ये कोरिया का सबसे बड़ा नेता है. इन्हीं के कारण कोरिया प्रसिद्धि हुआ था.
पूरी खबर नीचे है,,,
मऊगंज का कोरिया
दरअसल, मऊगंज जिले के हनुमना जनपद के अंतर्गत कोरिया करनामपुर गांव है. जिसे जानने के बाद साउथ कोरिया पहले जहन में आता है. ये गांव कोरिया में नहीं बल्कि नया जिला बना मऊगंज में स्थित है. मऊगंज जिले में आपने कई गांवों के नाम अटपटे देखे होंगे. पर इस गांव का नाम काफी अलग है. जिसके वजह से यह सुर्खियों में है. हालाकि हनुमना में कई ऐसी ग्राम पंचायतें है. जिनका नाम काफी अलग धलग है. जैसे जड़कुड़, बिरादेही, बहेरा डाबर, सिगटी, खोखला, इत्यादि. पर जो नाम कोरिया करनामपूर का है. वैसा अभी तक कोई नहीं,
नाम को लेकर सुर्खियों में कोरिया
कोरिया करनामपूर अपने नाम को लेकर जाना जाता है. हनुमना नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है. इस गांव का नाम कोरिया कैसे पड़ा ये तो जानकारी नहीं मिल पाई. पर यह जरूर पता लगा कि इस नाम का एक गांव गोरमा डैम के पास स्थित है. अपने नाम को लेकर ये गांव अक्सर सुर्खियों में रहता है,