विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवम्बर को जिले के 2014 मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदान केन्द्रों में समुचित व्यवस्था करने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने 4 लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में शौचालय, पानी, बिजली तथा रैम्प बनाने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार निर्देश दिए गए। जिसकी इनके द्वारा अवहेलना की गई। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी श्रीमती कल्पना यादव तथा सहायक यंत्री आरपी श्रीवास्तव जनपद पंचायत नईगढ़ी को दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है।
पूरी खबर नीचे है…
कलेक्टर ने संविदा उपयंत्री जनपद पंचायत नईगढ़ी श्रद्धा श्रीवास्तव तथा सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव राजेश शुक्ला को संविदा समाप्ति का नोटिस दिया है। नोटिस का 9 नवम्बर को प्रात: 11 बजे समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर देने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस का उत्तर संतोषजनक न होने तथा समय सीमा का पालन न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।