Sidhi News: सीधी में कभी था राज, केदार की विरासत में लगी किसकी नजर 74 हजार वोटों से हारे चुनाव 

Sidhi Chunav Result 2023: सीधी विधानसभा सीट पर रीति पाठक की आंधी में उड़े केदार शुक्ला, 74 हजार वोट से हारे

Sidhi| विंध्य में सीधी विधानसभा सीट को सबसे हॉट सीट माना जा रहा था। बीजेपी हाई कमान ने सीधी पेशाब कांड के बाद यहां से तीन बार के विधायक केदारनाथ शुक्ला को टिकट नहीं दिया। जिसके बाद सांसद रीति पाठक को टिकट दिया गया रीति पाठक ने सीधी से चुनाव निकाल लिया। जिसके बाद ऐसा कहा जा रही की केदारनाथ शुक्ला को किसकी नजर लग गई.

सीधी पेशाब कांड घटना के बाद भाजपा ने सिटिंग विधायक केदारनाथ शुक्ला को टिकट नहीं दिया जिसके बाद केदारनाथ शुक्ला निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर आए थे। सांसद रीति पाठक की आंधी में भाजपा से बागी विधायक केदारनाथ शुक्ला उड़ गए। वह 74 हजार वोटों से चुनाव हार गए। भाजपा सांसद पाठक को सीधी विधानसभा से बड़ी जीत मिली है। कांग्रेस उम्मीदवार ज्ञान सिंह दूसरे नंबर पर

मध्य प्रदेश में जिस EVM मशीन से हुआ मतदान, इस मशीन को लेकर गजब के तथ्य आए सामने

खेतों में मजदूरी की..कर्ज लेकर लड़ा विधानसभा चुनाव, बीजेपी – कांग्रेस को हराया, बना MP के इस सीट से विधायक

कांटे की टक्कर में रीति पाठक की आसान जीत

सांसद प्रीती पाठक के मैदान में आने से सीधी में भाजपा दो भागों में बट गई थी। पर नतीजा रीति पाठक के पक्ष में आया। निर्दलीय मैदान में उतरे भाजपा के बागी विधायक केदारनाथ शुक्ला को जन समर्थन नहीं मिला। उन्हें 13856 मत ही मिल पाए। रीति पाठक को 8864 वोट मिले वह केदार से 74 हजार वोटो से चुनाव जीती हैं

सीधी विधानसभा सीट पर चौथी बार मिली जीत

उल्लेखनीय की भाजपा इस बार सीधी विधानसभा सीट पर जीत का चौका लगाने में सफल हुई है। वही, कांग्रेस भी चुनाव जीतने के लिए संघर्ष करते देखी भी गई। केदारनाथ शुक्ला जाति समीकरण के आधार पर अपनी जीत का दावा कर रहे थे पर नतीजा बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के पक्ष में था

Exit mobile version