Rewa crime news: रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने व्यापारी को सुनसान स्थान पर छोड़कर एक ट्रक से 25 लाख रुपए की लहसुन गायब कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस के द्वारा वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया ट्रक सहित चोरी वाला लहसुन को बरामद कर लिया गया है
मिली हुई जानकारी के अनुसार शमशाद अहमद निवासी गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश से शाहजहांपुर से एक ट्रक में लहसुन करीब 25 लाख रुपए में खरीदा था। लहसुन को नूर मोहम्मद ट्रांसपोर्ट शुजालपुर से वहां ( MH 18 BG 5235) में लोडेड कर ड्राइवर कालिंजर के साथ लेकर गाजीपुर ले जा रहे थे।
4 दिसंबर की सुबह क्योटी पुल के पास पहुंचे तो ड्राइवर नहाने व खाने का नाम लेकर रोक दिया। वही, दोपहर 2 बजे के करीब उन लोगों ने निकालने की कोशिश की तो ट्रक चालू नहीं हुआ। ड्राइवर ने इसकी जानकारी तत्काल ट्रक मालिक विजय पटेल निवासी जमुई को दी तो वह गढ़ पहुंच गया। ऊपर ट्रक मिस्त्री को ढूंढने के बहाने ड्राइवर अवधेश कुमार साकेत और व्यापारी को अपने साथ लेकर चला गया
उन्होंने व्यापारी को कुछ दूर एक सुनसान स्थान पर ट्रक से उतार दिया और चुपके से वहां से निकाल कर लहसुन लोडेड ट्रक को लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी किसी तरह क्योटी पुल पर पहुंचा तो वहां तक नहीं था। कुछ देर ट्रक को ढूंढता रहा जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
पुलिस के द्वारा वाहन को ट्रेस कर विजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी निशान देही पर ट्रक बरामद हो गया। आरोपियों ने मऊगंज में किराए का एक मकान लेकर वहां लहसुन अनलोड किया था जहां से मंडी में बेचने वाले थे। घटना में ट्रक मालिक व ड्राइवर सहित जीप में सवार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया
रीवा एसपी विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि एक ट्रक में लहसुन लोड कर आरोपी गाजीपुर जा रहे थे बीच रास्ते में व्यापारी को उतार कर लहसुन लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर ट्रक सहित लहसुन को बरामद कर लिया गया। एवं ट्रक मालिक से पूछताछ की जा रही