Cyber Crime Jamtara : साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत जामताड़ा पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को पुलिस ने जामताड़ा थाना अंतर्गत सहाना, कर्माटांड़ थाना के सियाटांड़ एवं नारायणपुर थाना के तेतुलटांड़ गांव से पकड़ा है।
सीडीपीओ अब्दुल रहमान ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विकास मंडल, नरेश मंडल , सुनील मंडल, राजीव नाग एवं मनोज दे के नाम शामिल है।
पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध के विरुद्ध की गई छापेमारी में 05 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 20 सिम,03 ATM कार्ड, 01 पासबुक, 01 चेकबुक,02 आधार कार्ड एवं 01 पेन कार्ड बरामद किया गया । pic.twitter.com/FFH6bkheZf
— JAMTARA POLICE (@jamtarapolice) June 25, 2024
उन्होंने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 16 मोबाइल , 20 सिम, 3 एटीएम कार्ड 2 आधार कार्ड 1 पासबुक,1 चेक बुक एवं 1 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जामताड़ा मंडल कर भेज दिया गया है।