Adani Group के शेयरों तूफानी बढ़ोतरी पर एक्सपर्ट्स ने जो कहा वह चौकाने वाला है !

Adani Group पर वर्ष 2023 के जनवरी महीने में अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद अडाणी ग्रुप को नुकसान हुआ था। लेकिन अब Adani Group की कंपनियों के सभी 10 कंपनियों के शेयरों तूफानी बढ़ोतरी हुई है। और अब Adani Group की मार्केट कैप 60 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है।

हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप लगाने के बाद संसद और सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच करने के लिए कहा। लेकिन सेबी ने सभी मामलों को खारिज कर दिया।

Adani Group के शेयरों तूफानी बढ़ोतरी क्यों ?

CNBC आवाज की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा सरकार की वापसी होने की उम्मीद में शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है।

दरअसल, शुक्रवार को शेयरों में आई तेजी के बाद ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 60 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया। ये बढ़कर 18 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। हिंडनबर्ग मामले से पहले अदाणी ग्रुप की मार्केट कैप 24 लाख करोड़ रुपये थी।

ग्रुप की तीन कंपनी Adani Enterprises, Adani Ports and Adani Green Energy की मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Exit mobile version