Salakanpur temple: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर घर से एक – एक ईट मांगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश की पवित्र धरती पर हमेशा मां की कृपा बनी रही है। उज्जैन में भगवान महाकाल का आशीर्वाद से महाकाल कॉरीडोर का निर्माण हुआ। अब सिहोरा जिले सलकनपुर मां देवी लोक का निर्माण होना है। इसके लिए आने वाले 31 मई को भव्य भूमि पूजन एवं शिला पूजन कार्यक्रम होने जा रहा है। मां देवी लोक के लोक निर्माण में जन जन की भूमिका हो, इस उद्देश्य से गावो से ईट/शिला संकलन का कार्य शुरू हो रहा है. जो देवी मां के चरणों में अर्पित की जाएगी श्रद्धालुओं का मां देवी के प्रति उत्साह लोक निर्माण के लिए बना वातावरण मैया की कृपा से ही संभव है।
Wonderful Sidhi: आप अपने सीधी जिले के बारे में कितना जानते है? जानिए सीधी का इतिहास
सीएम शिवराज सिंह मंगलवार को सीएम निवास में ग्राम और नगरस्तरीय आयोजन समिति के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा देवी लोक महोत्सव के पूर्व ग्रामों से ईट शिलाएं एकत्र करने के लिए रथ यात्रा रवाना किया। इकट्ठे हुए शिलाओ का उपयोग देवी के लोक निर्माण के लिए किया जाएगा। सीएम ने सिर पर देवी जी की चरण पादुका रख रथयात्रा के वाहन के लिए सौपी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह ने भी चरण पादुका यात्रा के लिए प्रदान की मुख्यमंत्री देवी लोक महोत्सव को लेकर डीपी और पोस्टर का अनावरण किया ,
Wonderful Sidhi: आप अपने सीधी जिले के बारे में कितना जानते है? जानिए सीधी का इतिहास