नेशनल हेडलाइंस

सीमा सचिन की प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आया, ISI मनसूबा तो नही, ATS जांच में जुटी 

सीमा सचिन की प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आया, ISI मनसूबा तो नही, ATS जांच में जुटी  

सीमा सचिन प्रेम में एक नया मोड़ आ गया है जहां अब शक के दायरे में इन दोनों की प्रेम कहानी को देखा जा रहा है। दरअसल पब्जी गेम से शुरू हुआ है यह प्रेम सीमा को पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंचा दिया जिसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था अब अचानक कई सवाल उठने लगे. सवाल के घेरे में इन दोनों की प्रेम कहानी पर अब एटीएस जांच में जुट गई है। आखिर वह कौन से सवाल हैं. जब एटीएस पुष्टि करेगा तभी सीमा हैदर हिंदुस्तान रह पाएगी, सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। सीमा हैदर के पास करीब आधा दर्जन मोबाइल फोन और नकली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जिसके शक पर एटीएस अब जांच में जुट गई है। और ISI कनेक्शन तो नही इसकी पुष्टि करेगी. 

20230718 081530
Sidhi News: आम आदमी से खास आदमी बना दसमत रावत,सरकार के द्वारा दी जा रही ये सुविधाएं

▪️Brezza का खतरनाक लुक देगा Creta को पटकनी 26kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स कीमत भी है कम!

▪️Mauganj Election News: मऊगंज में किसकी सरकार? मौजूदा स्थिति पर क्या कहता है आंकड़ा

▪️Agriculture German tools: किसानों के लिए ये जर्मन टूल आता है बेहद ही उपयोगी, खेतों से मजदूरों की होती है छुट्टी 

सीमा सचिन की प्रेम कहानी 

सीमा सचिन की प्रेम कहानी के चर्चे इन दिनों पूरे देश में चल रहे हैं बल्कि यूं कहले पाकिस्तान में भी इन दोनों की प्रेम कहानी सुनाई जा रही है, पबजी मोबाइल गेम से शुरू हुई यह प्रेम कहानी अब इस आयाम में पहुंच चुकी है जहां दोनों देश अब एक दूसरे की जांच में जुटे हुए। दरअसल ,सीमा हैदर नही बल्कि सीमा गुलाम है। नोएडा के रहने वाले सचिन से PUBG मोबाइल पर चैटिंग शुरू हुई दोनों की यह बातें कब प्यार में बदल गई यह दोनों को नहीं पता था। सचिन ग्रेटर नोएडा से नेपाल और सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुंच कर दोनों हफ्तों तक समय बिताते थे, पर 1 दिन कुछ ऐसा हुआ जब सब दंग रह गए। सीमा पर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से हिंदुस्तान आ धमकी, वहीं सचिन ग्रेटर नोएडा के पास पहुंच गई, जिसके बाद जानकारी प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने ठोस कदम उठाए इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तथा कानूनी दांवपेच किए गए फिर जमानत दे दी गई, 

ISI मनसूबा तो नही 

सीमा और सचिन प्रेम कहानी में अचानक एक ऐसा मोड़ आ गया जब सवाल उठने लगे कि कहीं सीमा गुलाम आई एस आई एजेंट तो नहीं, क्योंकि सीमा गुलाम ने कई सवाल खड़े कर लिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा गुलाम के पास करीब आधा दर्जन मोबाइल फोन और तीन नकली आधार कार्ड बरामद किए गए। इसके बाद एटीएस हरकत में आई और सीमा और सचिन को लेकर जांच शुरू कर दी गई, वही इस पूरे मामले के बाद सीमा गुलाम का कहना है कि मैं सचिन को और हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान नहीं जाऊंगी मेरा बहुत बुरा हाल हो जाएगा, अब सीमा और सचिन प्रेम कहानी को लेकर एटीएस जांच में जुट गया है। कई ऐसे सवाल हैं जो एटीएस पुष्टि चाहता है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button