दुनिया के सबसे खतरनाक सांप से उलझ गया ये इंसान, फिर जो हुआ वह देख के उड़ जाएंगे होश
दुनिया के सबसे खतरनाक सांप से उलझ गया ये इंसान, फिर जो हुआ वह देख के उड़ जाएंगे होश
दुनिया में कई ऐसे प्रजाति के सांप पाए जाते हैं जो अत्यधिक खतरनाक होते हैं जिनके एक डंक से अच्छे अच्छों की मौत हो जाती है, ऐसा ही एक सांप जो अन्य सांपों का राजा माना जाता है जिसे किंग कोबरा के नाम से जाना जाता है, यह इतना विषैला और खतरनाक होता है कि चंद मिनटों में किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है, स्नेक कैचर इसे पकड़ने का प्रयास कर रहा है। पर किंग कोबरा हाथ नही आ रहा है। सर्प मित्र अकाश जाधव इस कोबरा सांप को पकड़ने का अथक प्रयास कर रहे हैं पर कई फीट लंबा सांप हाथ नहीं आ रहा है।
दरअसल , यूट्यूबर सर्प मित्र अकाश जाधव स्नेक कैचर के नाम से मशहूर है वह दुनिया के खतरनाक सांपों को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। पर किंग कोबरा सांप पसीने छुड़ा देता है। करीब 6 से 7 फीट लंबा यह किंग कोबरा इतना घातक था कि स्नेक कैचर को बचने पर मजबूर कर दिया, वही आकाश जाधव बताते हैं कि किंग कोबरा अक्सर छोटे सांपों का शिकार करता है अपना भोजन छोटे सांपों को बनाना पसंद करता है। किंग कोबरा भारत में भी पाया जाता है और इतना खतरनाक होता है कि किसी को बड़ी आसानी से मौत के घाट उतार सकता है, वही अकाश जाधव बताते हैं कि इस सांप से बचकर हमेशा रहना चाहिए यह सांप अत्यधिक विषैला होता है। तथा अत्यधिक फुर्तीला होने की वजह से यह और भी खतरनाक हो जाता है,
▪️SDM ज्योति मौर्या ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर आत्महत्या की फैलाई जा रही खबरें .जाने पूरा सच
▪️देश की सबसे बड़ी घटना पर नेहा सिंह राठौर की यह लोकगीत आपको झकझोर के रख देगी
▪️Mahindra जल्द ला रही है सबके दिलों की धड़कन 5Door Thar मिलेंगे शानदार लुक और जानिए फीचर्स और कीमत!
दरअसल, सर्प मित्र अकाश जाधव इसी किंग कोबरा को रेस्क्यू कर रहे थे तभी यह सांप इतना तेज उनकी तरफ उछलता कि एक समय लगा कि उनको सांप ने काट लिया है। हालांकि आकाश जाधव सबसे ज्यादा फुर्तीला थे जिसकी वजह से वह पीछे हट गए पर लगातार इस सांप को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, अंत में आकाश जाधव ने सांप को पकड़ने की सफलता प्राप्त की और इस सांप को पकड़ते हुए उन्होंने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। और अंत में उन्होंने यह भी बताया कि यह इतना खतरनाक सांप होता है। कि आप सब को बचना चाहिए और घबराना तो बिल्कुल भी नहीं चाहिए,