नेशनल हेडलाइंस

IAS Sucsess Story Pratibha Pal: भाई ने कहा बनना है IAS तब प्रतिभा ने कहा IAS क्या होता है , और आज बनी रीवा की कलेक्टर 

IAS Sucsess Story Pratibha Pal: भाई ने कहा बनना है IAS तब प्रतिभा ने कहा IAS क्या होता है , और आज बनी रीवा की कलेक्टर

सफलता की कहानी में आज 2012 बैच की एक ऐसी होनहार छात्रा जो आज संघर्ष कर माता पिता के सपने को पूरा कर आज, (2011) 2365106 इतने लोगों की जिम्मेदारी उठा रही है। इंटरनेट से मिली हुई जानकारी के माध्यम से, इंदौर को स्वच्छता में देश के पहले स्थान पर पहुंचाया, चाहे भ्रष्टाचार हो या फिर गंदगी, कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य किया, पर इसके पीछे की एक कहानी ऐसी है। जिसे जानने के बाद आप मुस्कुरा देंगे, प्रतिभा के भाई ने कहा तुम IAS बनोगी,तब उन्होंने पूछा ” ये IAS क्या होता है” तब भाई ने प्रतिभा को लक्ष्य दिया और आज रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल बनी” इससे पहले वह इंदौर नगर निगम कमिश्नर और सतना की बागडोर संभाल चुकी है। नाम के साथ आरोप भी है। इन्दौर बावड़ी हादसे में प्रतिभा पाल पर आरोप लगा, तब वह इंदौर की नगर निगम कमिश्नर थी, जिसके बाद उन्हें रीवा कलेक्टर बनाया गया, आरोप लगाने वाले लोग भूल गए ये वही प्रतिभा पाल है। जो ड्यूटी पीरियड के दौरान बेटे को जन्म दिया, पर काम नहीं छोड़ा, इंदौर के ट्रेचिंग ग्राउंड पर एशिया का सबसे बड़ा बायो CNG प्लांट इन्हीं के कार्यकाल में शुरू हुआ था। जिसका इस्तेमाल सिटी बस संचालन में क्या जा रहा है।  

प्रतीभा पाल का आरंभ 

2012 बैच की आईएस प्रतिभा पाल। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं से 10वीं तथा 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की, इससे पहले जब प्रतिभा पाल कक्षा आठवीं में अध्ययन कर रही थी तो उनके भाई ने एक दिन उनसे बोला कि आप आईएस बनोगी, तब प्रतिभा ने पूछा था कि आईएस क्या होता है। यह बनने के लिए क्या किया जाता है। तब उस समय उनके भाई ने यह जानकारी दी थी जिसके बाद प्रतिभा ने आईएएस की परीक्षा पास करने का अपना एक दृढ़ संकल्प बना लिया था। और आज वह रीवा की कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। मिली हुई जानकारी के अनुसार बदायूं के पालननगर में रहने वाली एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रतिभा पाल ने वर्ष 2012 में 160वी रैंक हासिल कर, अपना और परिवार का सपना पूरा किया,  

खबरें और भी है,,,

पंचर बनाने वाले के 16 साल के बेटे ने किया अद्भुद, कबाड़ से बना दिया इलेक्ट्रिक बाइक 

◼️Viral video: विषैले नाग को गाय अपनी जीभ से सहला रही ,सोशल मीडिया पर अद्भुत वीडियो हुआ तेजी से वायरल

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button