Mauganj

Mauganj News: बहुती वाटरफॉल का दृश्य देखने पहुंच रहे दूर – दूर से लोग, वाटरफॉल का दृश्य हुआ मनमोहक  

Mauganj News: बहुती वाटरफॉल का दृश्य देखने पहुंच रहे दूर – दूर से लोग, वाटरफॉल का दृश्य हुआ मनमोहक  

मध्य प्रदेश के सबसे ऊंचे जलप्रपात (MP Highest waterfall ) की श्रेणी में सम्मिलित बहुती जलप्रपात (bahuti WatterFall) में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लग चुका है। जहां दूर-दूर से बहुती के मनमोहक दृश्य को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है जिससे इस वाटरफॉल का दृश्य देखने लायक होता है। नवीन जिला मऊगंज में मौजूद यह जलप्रपात आसपास जिले के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। 

इस जलप्रपात की ऊंचाई जमीन से 198 मीटर है (651) फिट है. यह जलप्रपात तमसा नदी तट पर स्थित है, जलप्रपात को देखने के लिए जिले तथा अंतरराज्यीय पर्यटक पहुंचते हैं। यह जलप्रपात सावन की झड़ी में और भी खिलता है। मनमोहक दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक पहुंचते हैं, यह जलप्रपात मध्य प्रदेश पर्यटन स्थल में से एक है, जो सबसे ऊंची श्रेणी में गिना जाता है, जलप्रपात का कायाकल्प निकित बिंदु का एक उदाहरण पेश करता है। 

खबरें और भी है,,,

20230805 170621
नवनिर्मित जिला मऊगंज में 15 अगस्त की परेड की जिम्मेदारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा और उप निरीक्षक विकास सिंगौर को मिली
IMG 20230805 WA0008
Desi Jugaad : यूरिया खेत में डालने का बेस्ट देसी जुगाड, बड़ी ही आसानी से घर में बना सकते है ये जुगाड

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button