Mauganjमध्य प्रदेश

Mauganj News: नवनिर्मित जिला मऊगंज में 15 अगस्त की परेड की जिम्मेदारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा और उप निरीक्षक विकास सिंगौर को मिली 

Mauganj News: नवनिर्मित जिला मऊगंज में 15 अगस्त को परेड की जिम्मेदारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा और उप निरीक्षक विकास सिंगौर को मिली 

मध्यप्रदेश के 53 वा जिला के अस्तित्व में आया मऊगंज. 15 अगस्त को होने वाली परेड को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने आदेशित किया कि ‘ नवनिर्मित जिला मऊगंज में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस परेड वर्ष 2023 हेतु सूबेदार अमित विश्वकर्मा को परेड कमाण्डर एवं उप निरीक्षक विकास सिंगौर (SI Vikas Singour) को टू आईसी नामांकित कर आदेशित किया जाता है। कि दिनांक 05/08/2023 से प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे एवं शाम 04:00 बजे से 05:30 बजे प्रतिदिन एक्सीलेंस विद्यालय ग्राउंड मऊगंज में रिहर्सल परेड एवं मुख्य परेड का संपादन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अन्य प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, परेड ग्राउण्ड मरम्मत कार्य एवं लाईनिंग इत्यादि व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे,  

IMG 20230805 WA0019

SI विकास सिंगौर के स्थानांतरण के बाद जिम्मेदारी

21 वर्ष की उम्र में SI बने विकास सिंगौर को हाटा चौकी का प्रभार मिला था. तथा वह अपने सराहनीय कार्य के लिऐ जाने गए. हनुमना मर्डर के फरार आरोपी गब्बर सिंह को मुंबई से घसीट लाए. जिसके बाद उनकी चर्चा और होने लगी। हाल ही में विकास का स्थानांतरण हुआ। जहां सोशल मीडिया पर विकास सिंगौर के स्थानांतरण रोकने की पोस्ट वायरल होने लगी. युवाओं ने उनसे ना जाने की अपील भी की. वही विकास सिंगौर को नवीन जिला मुख्यालय में होने वाली परेड की जिम्मेदारी भी दी गई है, हनुमना में सनसनी खेज मामले में चक्का जाम होने पर विकास सिंगौर ने अकेले ही समझाइश दे कर चक्का जाम खुलवाया तथा पुलिस के लिए सराहनीय कार्य किया,

खबरें और भी है,,

20230805 135121
Anju Love Story: बुरी तरह फसी अंजू, अब पति अरविंद पहुंचा थाने. आना पड़ेगा अंजू को भारत
IMG 20230805 WA0010
Viral video: शादी करने गए दूल्हे को ले भागी घोड़ी, घराती – बाराती पीछे – पीछे 8 किलोमीटर दौड़े. झाड़ियों में मिला दूल्हा
IMG 20230804 WA0118
Pratibha Pal: भाई ने कहा बनना है IAS तब प्रतिभा ने कहा IAS क्या होता है , और आज बनी रीवा की कलेक्टर

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button