रीवा

Rewa Crime News: फांसी के फंदे में लटकता मिला युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस!

Rewa Crime News: फांसी के फंदे में लटकता मिला युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस!

रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है जहां की एक युवक की लाश फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली है सिम थाना अंतर्गत बरादहा घाटी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग से 20 फीट अंदर फांसी में लटकती हुई लाश को राहगीरों ने देखा सिरमौर पुलिस को सूचना भिजवाई गई सुसाइड की बात सुन तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक तेजभान सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया संडे के मामला मानते हुए एसपी विवेक सिंह ने सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी को संबंधित जगह के लिए रवाना किया सिरमोर पुलिस टीम एसडीओपी की मौजूदगी में लाश फंदे को नीचे उतारा गया शव की तलाशी के बाद पुलिस को आधार कार्ड मिला है पते के आधार पर अतरैला पुलिस को खबर दी गई उन के माध्यम से परिजनों को अवगत करा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें…..

REWA NEWS: रीवा जिले के हनुमना में 2 सगी बहनों के साथ गैंगरेप आरोपियों ने किया वीडियो वायरल!

SDOP नवीन तिवारी ने कहा

सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया सोमवार की शाम 4:00 बजे बरदहा घाटी में एक लास्ट फांसी के फंदे में झूलती हुई मिली थी जिस की घटना पुलिस को मिली थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त की आधार कार्ड के अनुसार मृतक बद्रीविशाल कोरी पुत्र राम कुशल कोरी 35 वर्ष निवासी सांगी पोस्ट लूक थाना अतरैला का रहने वाला था पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी गई है संभावना जताई जा रही है कि रविवार सोमवार की रात युवक सिरमौर की तरफ से अतरैला की ओर गया होगा वह बरदहा घाटी उतरते समय अज्ञात कर्म से गमछे का फंदा तैयार किया और उसके बाद चप्पल उतार कर पेड़ में चढ़ गया रांची राजगीर सड़क से राजगीर गुजरे हुए देखकर पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़ें…..

भरी दरबार में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बुजुर्ग का खोला राज, बोले तुम्हारी दो पत्नियां है! पर जानकारी किसी को नहीं 

मंगलवार को हुआ पीएम 

सिरमौर पुलिस के मुताबिक 7 अगस्त की शाम परिजनों के पास सूचना भिजवा दी गई थी लाश को सिरमौर सिविल अस्पताल रखवाया था परिजन के पहुंचने के बाद पीएम किया गया रिपोर्ट का अभी इंतज़ार है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button