नेशनल हेडलाइंस

भरी दरबार में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बुजुर्ग का खोला राज, बोले तुम्हारी दो पत्नियां है! पर जानकारी किसी को नहीं 

भरी दरबार में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बुजुर्ग का खोला राज, बोले तुम्हारी दो पत्नियां है! पर जानकारी किसी को नहीं 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश के हर एक क्षेत्र में अपनी दरबार लगाते हैं। ऐसे में लोगों के द्वारा अर्जी लगाई जाती है जिसकी अर्जी कबूल होते ही उसके पूरे इतिहास को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबके सामने बता देते हैं। लोग अर्जी लगा तो देते हैं और उनमें एक डर सा भी बना रहता है, कि कहीं भरी दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पोल ना खोल दें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां भरे दरबार में एक बुजुर्ग के पूरे राज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खोल दिए, दरअसल एक बुजुर्ग ने अपनी अर्जी लगाई हुई थी अर्जी कबूल होते ही धीरेंद्र शास्त्री ने बुजुर्ग के सारे राज खोल दिए उन्होंने कहा कि तुम्हारी दो-दो पत्नियां है. पर इससे भी गहरी बात यह है कि इस राज के बारे में और कोई नहीं जानता। पर तुम्हारी पत्नियों को पता है। और आज से मुझे पता चल गया, जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री ने बुजुर्ग के राज खोले तो ऐसे ही भीड़ में हलचल सी मच गई। 

Desi Jugaad: आपने कभी ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा, युवक ने बाइक को ही बना दिया ट्रैक्टर, पीएम मोदी कर देंगे सम्मानित

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खोला राज 

दरबार में अजी कबूल होने के बाद एक बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंचता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा आज तुम्हारा एक राज खुल कर रहेगा, उन्होंने कहा आज हम बता दें, आगे कहा हम वीडियो में कुछ बोल रहे है, बाद में देख लेना, उन्होंने कहा कि, तुम्हारी दो लुगाइयां है ( पत्नियां) तुमने अपने बच्चो को पत्नियों के बारे में नहीं बताया। पर तुम्हारी पत्नियों को पता है,, एक अलग जगह रहती है और दूसरी अलग जगह, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा इधर एक भी नहीं मिली आज तक, 

वीडियो नीचे है,,

IMG 20230807 WA0083
MP NEWS: CM शिवराज के रोड शो के बीच गिरा स्वागत मंच कई लोग घायल वीडियो वायरल
IMG 20230807 WA0062
MP NEWS: शिवराज सरकार देगी बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रूपए जानिए पूरी अपडेट

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button