आटो मोबाइलवायरल

Desi Jugaad: आपने कभी ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा, युवक ने बाइक को ही बना दिया ट्रैक्टर, पीएम मोदी कर देंगे सम्मानित

Desi Jugaad: आपने कभी ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा, युवक ने बाइक को ही बना दिया ट्रैक्टर, पीएम मोदी कर देंगे सम्मानित 

सोशल मीडिया पर आए दिन अदभुद जुगाड़ सामने आते रहते है। पर धाकड़ फार्मिंग यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसके 18M व्यूज है। दरअसल, वीडियो में एक युवक ने जानकारी दी कि कैसे एक बाइक में कल्टीवेटर लगाकर खेत को बड़ी आसानी से जोता जा सकता है। युवक के द्वारा कम लागत में ये अनोखा जुगाड़ बना दिया जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी। तथा सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। दरअसल ,युवक के द्वारा एक मोटरसाइकिल में खेत जोतने के लिए कल्टीवेटर लगा दिया जिसकी वजह से। कुछ किसानों को एक अच्छा जुगाड़ मिल गया, युवक के द्वारा बताया जा रहा है. किसान अब ट्रैक्टर का इस्तेमाल छोटे कार्यों में ना करके इस जुगाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे कार्यों के लिए युवक के द्वारा बनाया गया है यह देसी जुगाड़ काफी कार्यगर साबित होगा। लोगों ने इस वीडियो के कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दी, लोगों ने लिखा कि पीएम मोदी भी सम्मानित करेंगे। 

युवक ने बनाया जुगाड़ 

धाकड़ फार्मिंग यूट्यूब के मुताबिक युवक ने यह जुगाड़ बनाया है जहां एक मोटरसाइकिल में कल्टीवेटर सिस्टम अटैच करके खेतों में छोटे-मोटे कार्य को बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। युवक के द्वारा बताया गया कि छोटे कार्यों के लिए ट्रैक्टर उपयोगी साबित नहीं होता ऐसे में हमारे द्वारा बनाए गए यह जुगाड़ काफी कारगर साबित होते हैं, खेतों में किसानों के लिए अन्य छोटे-मोटे कार्य निकलते हैं। जहां किसानों को काफी लंबा समय देना पड़ता है। और हमारे इस जुगाड़ से किसानों को अपने छोटे-मोटे कार्यों को कुछ ही मिनटों में पूर्ण कर लिया जा सकता है, युवक ने यह जुगाड़ बड़ी ही आसानी से बनाया है, 

कैसे बनाया जुगाड़ 

वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक एक 100 सीसी की बाइक होना आवश्यक है। इसके साथ कल्टीवेटर के कुछ सामग्री जो बाजारों से भी मिल जाती हैं या खुद से भी बनाई जा सकती हैं। जिसमें कुछ प्रेशर मशीनें और अन्य चीजों को इकट्ठा करके। इस जुगाड़ को अपने घर में ही बनाया जा सकता है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button