देसी जुगाड

Desi Jugaad: कमाल का चमत्कारी देसी जुगाड़, किसानों की समस्या पल भर में हल, देखे 

Desi Jugaad: कमाल का चमत्कारी देसी जुगाड़, किसानों की समस्या पल भर में हल, देखे 

किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है खेतों से खरपतवार निकालना। क्योंकि खेतों से खरपतवार निकालने में किसानों को कई घंटे और कई दिन का वक्त लग जाता है। बढ़ते आधुनिक युग में किसानों को अब नए-नए यंत्र जुगाड़ किए जा रहे हैं, क्योंकि भारत के किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानी को लेकर जागरूकता फैला दी है। अब किसान इन जुगाड़ का इस्तेमाल करके कई दिन और घंटे में कार्य होने वाला काम कुछ ही मिनट में किया जा सकता है। ऐसा देसी जुगाड़ जो कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं। जिससे बड़े ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230811 WA0026
महिला ने पति की बुराई, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा तुम भी कम नहीं हो.. मुन्ना तुम्हारे पीछे पड़ा.. पति पत्नी दोनो की खोली पोल
20230812 090512
Mahindra Thar 5-door मार्केट में धमाल मचाने को है तैयार दमदार इंजन और शानदार लुक के सब हो रहे हैं दीवाने!

अक्सर देखा गया है कि सबसे मुश्किल काम किसानी ही होता है फसल बुवाई के बाद खेतों में अन्य छोटे-छोटे कार्य बहुत समय खपत करते है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए अब किसानों के द्वारा यंत्र जुगाड़ के माध्यम से बनाए गए हैं जो घंटों के काम चुटकियों में कर लेते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों के द्वारा देसी जुगाड़ के माध्यम से खेतों से खरपतवार एवं कीटनाशक हटाने के लिए कुछ यंत्र बनाए गए हैं जिन्हें बनाना बेहद ही आसान है या बाजारों से सरलता के माध्यम से उपलब्ध हो जाते हैं।  

यूट्यूब के खेती किसानी चैनल पर ऐसा ही एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें खेतों में खरपतवार निकालने के लिए किसानों की सहायता की गई है और बताया गया है कि कैसे कम समय में इन छोटे-छोटे कार्यों को छोटे-छोटे समय में पूर्ण किया जा सकता है। किसानों के द्वारा ऐसा देसी जुगाड़ इजाद किया गया है जो काफी सराहनीय है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button