Mauganjराजनीति

Mauganj Politics News: विधानसभा चुनाव में मऊगंज में बनेगी ये सरकार, वरिष्ठ पत्रकार ने कि घोषणा

Mauganj Politics News: विधानसभा चुनाव में मऊगंज में बनेगी ये सरकार, वरिष्ठ पत्रकार ने कि घोषणा 

मध्य प्रदेश का नवगठित जिला मऊगंज को लेकर बड़ी घोषणा. बनने जा रही इस पार्टी की सरकार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव देखते हुए मऊगंज को नवगठित जिला घोषित किया इसी के साथ मध्य प्रदेश का 53वा जिला मऊगंज बन गया। बीजेपी और कांग्रेस यहां अपना उम्मीदवार घोषित करेगी इससे पहले मऊगंज जिले के वरिष्ठ पत्रकार ने घोषणा कि, उन्होंने कहा कि नवनिर्मित जिला मऊगंज में यूं तो कांग्रेस और भाजपा दोनों सक्रिय हैं। इस क्षेत्र के दोनों चेहरे चर्चित हैं। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि यहां कौन सी पार्टी जीत पाएगी। खैर यह तो चुनाव के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, वही केंद्र चुनाव समिति बीजेपी की तरफ से बुधवार को बैठक भी की जा रही है। जहां तय किया जाएगा की किस उम्मीदवार को कहां उतारना है। कांग्रेस के द्वारा 22 अगस्त को जिला मुख्यालय में विशाल कार्यक्रम भी रखा गया, जनसैलाब को देखते हुऐ तय कुछ चीजें तय हो जायेगी,

खबर आगे है,,,

IMG 20230816 WA0044
सोनिया मीणा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से मिली थी फटकार, फिर हुआ ऐसा की जीत गई केस
20230817 085528
सरिया के दामों में आई यहां भारी गिरावट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
20230817 101601
Mauganj News: मऊगंज के कलेक्टर जायजा लेने निकले क्षेत्र, दिए अधिकारियों को निर्देश

इस पार्टी को लेकर की घोषणा 

मऊगंज जिला की मांग कई वर्षों से चलती आ रही है जिस पर अब विराम लग चुका है। मऊगंज अब मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बन चुका है ऐसे में, यहां बीजेपी उम्मीदवार की लोकप्रियता बढ़ गई है, पर रातों रात IAS सोनिया मीणा के आदेश को निरस्त होना किरकिरी रहा और राजनीति की झलक दिखाई दी, जिससे क्षेत्र में अलग संदेश गया। बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस के उम्मीदवार पूरे क्षेत्र में सक्रिय है। और अपने मुद्दे लेकर सामने आ रहे। मऊगंज जिला का मुद्दा पूरा हुआ इस लिए बीजेपी यहां लड़ाई में आ गई, नहीं तो रेस से बाहर थी, 

बीजेपी क्या करेगी बदलाव 

उन्होंने बताया कि बीजेपी यहां अपने नए उम्मीदवार की तरफ ध्यान कम देगी क्योंकि जिला बनाने के बावजूद भी बीजेपी यहां कोई भी बदलाव नहीं कर सकती। जीते प्रत्याशी पर ही विश्वास करेगी, इसके बावजूद भी अगर सरकार यहां बदलाव करने की सोचती है तो जीते हुए प्रत्याशी को लोकसभा दे सकती है। या तो फिर नए प्रत्याशी को लोकसभा उम्मीदवार के रूप में आगे कर सकती है। पर यह तभी होगा जब बीजेपी का विधानसभा चुनाव में अच्छी जीत होगी,  

कांग्रेस में क्या होंगे बदलाव 

मऊगंज में कांग्रेस का कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है अपने उन्ही उम्मीदवार के साथ चुनाव में उतरेगी बल्कि हो सकता है कि लोकसभा उम्मीदवार के लिए नए चेहरों की तलाश करें, पर कांग्रेस में हारे उम्मीदवार की तरफ कम ध्यान आकर्षित करती है। जिसके वजह से कई पूर्व विधायक बीजेपी भी ज्वाइन कर चुके है। पर मऊगंज विधानसभा में कांग्रेस कोई भी बदलाव नहीं करने वाली। 

मऊगंज में किसकी सरकार 

विधानसभा चुनाव होने में अभी भी 3 महीने का वक्त बचा हुआ है ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। इस विधानसभा सीट में कांग्रेस और बीजेपी दोनों का दबदबा बराबर रहा है। यहां की उम्मीदवार सक्रिय नजर आए हैं जिससे यह कहा नहीं जा सकता कि यहां किसकी सरकार बनेगी. वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा बताया गया कि कांटों की टक्कर जरूर देखने को मिलेगी, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जाएगा वैसे-वैसे चेहरे साफ होते जाएंगे, और लोगों को रुझान भी पता चल जाएगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button