लाइफ स्टाइल

IAS Success story : सोनिया मीणा 36वी रैंक लाकर प्रदेश का नाम किया था रोशन, जानिए कहा से ये IAS 

IAS Success story : सोनिया मीणा 36वी रैंक लाकर प्रदेश का नाम किया था रोशन, जानिए कहा से ये IAS 

मध्यप्रदेश में चर्चा में आई सोनिया मीणा वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं सोनिया मीणा  तेजतर्रार अधिकारी हैं वह अपने कार्यों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रही थी अपने 10 साल के कार्यकाल में IAS सोनिया कई तरह के माफियाओं की कमर तोड़ के रख दी थी। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 36 वी रैंक हासिल कर प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया, एक बार फिर वह चर्चा में तब आई जब मध्य प्रदेश का नवीन जिला की कलेक्टर बनाई गई थी तथा उनके आदेशों को रातों रात निरस्त किया गया था। 

सोनिया मीणा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से मिली थी फटकार, फिर हुआ ऐसा की जीत गई केस 

IAS सोनिया मीणा 2013 बैच की अधिकारी 

चर्चित सोनिया मीणा वर्ष 2013 बैच की एक IAS महिला अधिकारी है सोनिया की पहचान एक सुलझे और तेज तर्रार अधिकारियों में से एक है. मीणा अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही। अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने कई तरह के माफियाओं की कमर तोड़ के रख दी थी। उन्होंने 2013 के यूपीएससी परीक्षा में 36 वीं रैंक हासिल कर एक IAS महिला अधिकारी बनी थी

यहां की है IAS सोनिया मीणा

सोनिया मीणा राजस्थान की रहने वाली है। उन्होंने राजस्थान में शुरुआती अध्ययन के बाद उनका सपना आईएएस बनने का था और लगातार उस सपने को पूरा करने के लिए वह मेहनत करती गई 2013 वह साल था जब उनके इस सपने को नए पंख मिले और यूपीएससी की परीक्षा दी और ऑल इंडिया में 36वीं रैंक अर्जित करके IAS बनी,

मीडिया में सोनिया मीणा

यंग सोनिया मीणा अपने कार्यों को लेकर तो जाने ही जाती हैं पर वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती है वह युवाओं को मोटिवेट करती रहती हैं। आपको बता देंगे वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट करती रहती हैं

सोनिया मीणा की मध्य प्रदेश में सेवा 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोनिया मीणा अपनी सेवा दे चुकी है उन्होंने बतौर एसडीएम, एडीएम ,जिला पंचायत सीईओ, अनूपपुर कलेक्टर के तौर पर भी पदस्थ रह चुकी हैं वर्ष 2017 में छतरपुर के जिले राजनगर में एसडीएम रहते हुए खनन माफिया अर्जुन सिंह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी तब वह चर्चा में आ गई थी यहां तक कि उन्होंने शराब माफियाओं की भी छुट्टी कर दी थी,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button