नेशनल हेडलाइंस

LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई 459 रुपए की वृद्धि, इस सरकार ने लिया अचानक बड़ा फैसला

LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई 459 रुपए की वृद्धि, इस सरकार ने लिया अचानक बड़ा फैसला

जहां एक तरफ हिंदुस्तान में गैस को लेकर नए-नए अपडेट आ रहे हैं। तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई की दोहरी मार जनता झेल रही है। पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल एवं खाने-पीने की चीज के भाव लगातार बढ़ रहे हैं, लगातार पाकिस्तान में प्रदर्शन भी किया जा रहे हैं। इसी बीच 31 अगस्त को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने का ऐलान भी किया गया, ठीक उसके एक दिन बाद यानी 1 सितंबर को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए, दो दिनों के भीतर पाकिस्तान अवाम को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

MP News: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ये नाम तय, विंध्य क्षेत्र शामिल, इस दिन जारी होगी दूसरी सूची

दुनिया न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाहक सरकार ने शुक्रवार को अवाम को एक बड़ा झटका दिया है। सरकार की तरफ से लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) का रेट 39 रुपए प्रति किलो तक बढ़ाई गई, गैस की बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार अब सिलेंडर के दाम ₹240 प्रति किलो हो गए हैं, पाकिस्तान की जनता को महंगाई के इस दौर में महंगे दरों पर सिलेंडर खरीदना बेहद ही मुश्किल हो गया है।

कितनी है पड़ोसी मुल्क में सिलिंडर की कीमत?

OGRA के जरिए एक नोटिफिकेशन दिया गया जिसके मुताबिक 11.8 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत 459. 85 रुपए तक बढ़ाई गई है, इस तरह घरेलू सिलेंडर की कीमत अब 2833.49 रुपए हुई है. OGRA के द्वारा अगस्त महीने में सिलेंडर के दाम 23 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़े थे, इसी महीने के अंदर सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है।

पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े

सरकार के द्वारा पाकिस्तान की जनता को गरीबों के कुएं में धकेला जा रहा है। गरीबी से जूझ रही जनता शुक्रवार से ही बढ़ी कीमतों पर पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में पेट्रोल की कीमत 14.91 तथा डीजल की कीमत 18.40 रुपए की वृद्धि हुई है, इसी तरह पेट्रोल की कीमत 305 रुपए 36 पैसे और डीजल की कीमत 311.84 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button