मध्य प्रदेशमौसम

MP News: सीएम शिवराज को सता रही चिंता, फिर जोड़ लिए हाथ, बोले भगवान का सहारा है, भगवान भरोसे सरकार

MP News: सीएम शिवराज को सता रही चिंता, फिर जोड़ लिए हाथ, बोले भगवान का सहारा है, भगवान भरोसे सरकार

मध्य प्रदेश में अगस्त का महीना पूरा सुखा चला गया जिसके वजह से किसानों की समस्याएं बढ़ गई है, बारिश न होने की वजह से धान एवं अन्य फैसले उजड़ने की कगार पर है, सीएम शिवराज ने हाथ जोड़ कहा “भगवान बस बारिश कर दे” सीएम ने कहा मैं पूरी रात सो नहीं पाया। अगस्त का पूरा महीना सुखा चला गया, जिसके चलते प्रदेश में बिजली  कि खपत भी बढ़ गई है। क्योंकि फसलों को पानी भी देना पड़ रहा है, ऐसे में बस भगवान का सहारा है। सीएम शिवराज ने कहा ऐसी स्थिति 50 वर्षों में कभी नहीं आई, यह घड़ी संकट की है, फिर भी हम लगातार कोशिश कर रहे हैं,

विडियो नीचे है,,,

20230903 080427
रीवा सीधी समेत प्रदेश के कुल 25 जिले रेड अलर्ट पर, जानिए कितनी होगी बारिश
20230903 002456
सीधी विधानसभा चुनाव में किनको मिलेगा टिकट और किनका कटेगा, जानिए संभावित उम्मीदवारों का समीकरण
IMG 20230903 WA0024
LPG Gas cylinder: खुशखबरी! ₹400 सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर जानिए कैसे मिलेगा लाभ!

सीएम शिवराज को सता रही मौसम की चिंता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा के दौरान, प्रदेश में आ रहे संकट को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि मैं रात भर परेशान रहा प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है। जिसके वजह से किसानों की समस्या बढ़ रही है। तथा फैसले बर्बाद हो सकती है, उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति 50 वर्षों में कभी नहीं आई, इस संकट की घड़ी में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, बारिश न होने की वजह से बिजली की खपत भी बढ़ गई है। क्योंकि फसलों को पानी भी देना पड़ रहा है, वही सीएम शिवराज ने हाथ जोड़ बोले “भगवान बारिश करा दे” मौसम को लेकर भगवान भरोसे बैठी सरकार की चिंता बढ़ सकती है। अगर बारिश नहीं हुई तो,

MP के 27 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के करीब 27 जिलों में अलर्ट जारी किया है 4 से 5 सितंबर तक मानसून एक बार फिर यहां दस्तक दे सकता है, रीवा ,सीधी, भोपाल से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी जारी की गई है, बताया गया कि यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रहेगा इसके बाद बारिश के कोई आसार नजर नहीं आएंगे, अगस्त का पूरा महीना सुखा हो जाने से सरकार की मुश्किलें बढ़ चुकी है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button