मध्य प्रदेशराजनीतिसीधी

MP News: सीधी विधानसभा चुनाव में किनको मिलेगा टिकट और किनका कटेगा, जानिए संभावित उम्मीदवारों का समीकरण

MP News: सीधी विधानसभा चुनाव में किनको मिलेगा टिकट और किनका कटेगा, जानिए संभावित उम्मीदवारों का समीकरण

MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाला है ऐसे में प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों भाजपा एवं कांग्रेस चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है, वहीं दूसरी सूची के लिए इंतजार कराया जा रहा है।

सीधी विधानसभा सीट

सीधी विधानसभा सीट में 5 बार से लगातार भारतीय जनता पार्टी से पंडित केदारनाथ शुक्ला चुनाव जीतते आ रहे हैं माना जा रहा है कि इस बार उनका टिकट कट जाएगा अगर उनका टिकट कटता है तो दूसरे प्रत्याशी के लिए भाजपा का कब्जा जमाना काफी कठिन हो जाएगा। तथा सीधी विधानसभा से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान दावेदारी ठोक रहे हैं।वहीं कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता व युवा नेता देवेंद्र सिंह दादू को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। परंतु ऐसा माना जा रहा है की सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल का CWC कार्य समिति में सदस्य होने की वजह से इन सभी का टिकट कर सकता है क्योंकि यह सभी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल अच्छा से जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि पूरे सीधी जिले में चुरहट व सिहावल को छोड़कर धोहनी व सीधी में उसी को टिकट मिलेगा जिसे कमलेश्वर पटेल चाहेंगे।

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230902 WA0007
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ये नाम तय, सिहावल शामिल, इस दिन जारी होगी दूसरी सूची
IMG 20230902 WA0021
LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई 459 रुपए की वृद्धि, इस सरकार ने लिया अचानक बड़ा फैसला

क्या कहते हैं सिहावल के समीकरण

पूरे बिना क्षेत्र में सिहावल विधानसभा की सीट सबसे कांटे के टक्कर वाली सीटों में से एक गिनी जाती है क्योंकि यहां पर कांग्रेस का डबदबा बना रहा है। पहले पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार पटेल व उनके बाद लगातार दो पंचवर्षीय से उनके बेटे कमलेश्वर पटेल चुनाव जीतते आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो सिहावल विधानसभा से पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक व सीधी सांसद रीती पाठक का नाम तय माना जा रहा है। परंतु ज्यादातर इन दोनों में से लोग विश्वामित्र पाठक को ही चाहते हैं लोगों की माने तो अगर रीति पाठक को भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरती है तो उनके आगामी लोकसभा प्रत्याशी पर भी विराम लग सकता है तथा विधानसभा में उनकी एकतरफा हार निश्चित है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को चुनाव में प्रचार प्रसार करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

चुरहट विधानसभा के समीकरण है त्रिकोणीय

बात करें सीधी जिले की महत्वपूर्ण सीट चुरहट विधानसभा की तो यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है क्योंकि पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा के बेटे राजन आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं ऐसी स्थिति में चुरहट विधानसभा में दो ब्राह्मण प्रत्याशी मैदान में होंगे भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्तमान विधायक सरतेंदु तिवारी तथा आम आदमी पार्टी की ओर से राजन मिश्रा, रही बात कांग्रेस की तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय से राहुल भैया कि यह सीट सुरक्षित मानी जा रही है यदि इस बार किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं हुई तो कांग्रेस के खाते में चुरहट विधानसभा की सीट पक्की मानी जा रही है क्योंकि दो ब्राह्मण प्रत्याशी होने की वजह से सामान्य वर्ग का वोट बैंक बट जाने की संभावना है।

यह है धोहनी विधानसभा के चुनावी समीकरण

सीधी जिले की एकमात्र विधानसभा सीट धोहनी जो आदिवासी आरक्षित सीट है यहां पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है और यहां के विधायक कुमर सिंह टेकाम है। अगर इस बार कुंवर सिंह टेकाम को फिर से भाजपा अपनी प्रत्याशी बनती है तो कांग्रेस के लिए राह आसान हो जाएगी माना जा रहा है की कमलेश सिंह इस बार कड़ी टक्कर देने वाली है परंतु उनके बीच गले की हड्डी वर्तमान जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह हो सकती हैं ऐसा इसलिए की श्यामवती सिंह कमलेश्वर पटेल के गुट की मानी जा रही हैं वही कमलेश सिंह अजय सिंह के गुट की। परंतु यदि कांग्रेस पार्टी कमलेश सिंह को प्रत्याशी बनाएगी तो निश्चित तौर पर कमलेश सिंह 20 साबित होगी।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button