Mauganj News: मऊगंज में इस उम्मीदवार का टिकट लगभग तय, चुनावी सर्वे में पास
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहा है। ऐसे में उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है। मध्य प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मुद्दों को लेकर मैदान में उतर चुकी हैं, बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची भी जारी कर ली है, मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर पार्टी आलाकमान की नजर बनी हुई है, ऐसे में मऊगंज विधानसभा की बात करें तो यहां एक पार्टी से दो लोकप्रिय नेताओं को लेकर संशय बना हुआ है। लोगों के मन में सवाल उठ रहा है। कि आखिर बीजेपी मऊगंज में किस उम्मीदवार को उतारेगी, हालांकि इसका फैसला पार्टी को करना है, वही कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का लगभग कांग्रेस से विधानसभा के लिए टिकट तय माना जा रहा है,
पूरी खबर नीचे है,,,
मऊगंज में इस उम्मीदवार का टिकट लगभग तय
मऊगंज विधानसभा में बीजेपी के उम्मीदवारी की बात करें तो। वर्तमान विधायक की तरफ पार्टी का ज्यादा रुझान है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चुनावी सर्वे भी कराया गया जिसमें वर्तमान विधायक को लोगों ने 78% पसंद किया है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मऊगंज के बीजेपी उम्मीदवार वर्तमान विधायक होंगे, हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से किसी भी बात की पुष्टि नहीं की गई है। वह दूसरी सूची आने के बाद ही तय हो सकता है। पर कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो मऊगंज में बीजेपी की सुरक्षित सीट मानी जा रही है। ऐसे में यहां भाजपा किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर सकती है,
ये उम्मीदवार चुनावी सर्वे में पास
पूरे मध्य प्रदेश में दैनिक भास्कर चुनावी सर्वे कर रहा है जहां मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीट पर लोगों के रुझान लेकर स्पष्ट कर रहा है, इसी बीच मऊगंज विधानसभा का भी चुनावी सर्वे कराया गया जिसमें मऊगंज के वर्तमान विधायक को 78% रुझान मिले, वही कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक को 48 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया, हालांकि यह मात्र एक चुनावी आकलन है,
लोंगो ने कहा बीजेपी के क्षेत्रीय नेता चाहिए
मऊगंज विधानसभा चुनाव को लेकर एक अलग मोड तब आ गया जब यहां के क्षेत्रीय नेता समाजसेवी मृगेंद्र सिंह का नाम सामने आने लगा। जिन्हें लोगों ने पसंद भी किया, उनको लेकर भी कहा जा रहा है कि पार्टी से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जा सकता है, हालांकि लोगों की ऐसी मांग भी सामने देखने को मिलती रहती है, हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि मऊगंज विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने किस उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी, पर संभावनाएं जताए तो वर्तमान विधायक की तरफ पार्टी का रुझान ज्यादा रहने वाला है,