नेशनल हेडलाइंसमध्य प्रदेशराजनीति

MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी जीती तो यह चेहरा बनेगा CM? राजनीति के धोनी है सीएम शिवराज, जाएंगे केंद्र?

MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी जीती तो यह चेहरा बनेगा CM? राजनीति के धोनी है सीएम शिवराज, जाएंगे केंद्र?

MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सीएम फेस घोषित करने में बच बच कर चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमपी में एक सभा संबोधित के दौरान कहा कि शिवराज सिंह चौहान धोनी जैसे फिनिशर हैं, राजनाथ के इस बयान पर लोगों ने अप्रत्यक्ष रूप से ये समझा कि भाजपा के जितने के बाद सीएम कौन बनेगा?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो से ढाई महीने का वक्त और बचा है ऐसे में सियासी पारा काफी हाई चढ़ चुका है. सत्ता में बैठी भाजपा के बड़े नेता लगातार एमपी के दौर में है, भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा आशीर्वाद सभाओं के माध्यम से मतदाताओं को अपने पहले में प्रयास करने में जुटी है।

पूरी खबर नीचे है,,,

20230828 195141
मऊगंज विधानसभा और सीधी के इस विधानसभा सीट से बीजेपी दूसरे प्रत्याशियों की मांग पर पार्टी की दिलचस्पी
20230828 195141
बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, पार्टी ने बदली अपनी रणनीति, अब नए चेहरे को मिलेगा टिकट

इसी बीच जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मध्य प्रदेश के नीमच जिले पहुंचे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की

राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि सीएम शिवराज सबसे लंबे समय तक प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि धोनी की तरह मैच जीत के साथ खत्म करने का दमखम रखते है, उन्होंने कहा की शुरुआत भले ही कैसी हो पर सीएम शिवराज को जितना कैसे हैं। जानते हैं. शिवराज लोगों की हमेशा सेवा की है इसलिए उन्हें जनता का विश्वास प्राप्त है।

रक्षा मंत्री के इस बयान के मायने क्या है? रक्षा मंत्री ने बयान में प्रदेश चुनाव को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया, वह भी एक ऐसे समय में बयान दिया जब पार्टी के मुख्यमंत्री पोस्ट के लिए शिवराज या किसी भी नेता का नाम लिए बिना सामूहिक नेतृत्व के फार्मूले को लेकर चुनाव मैदान में उतारने का प्लान बना रहे हैं, ऐसे में सवाल सामने आ रहा है। की रक्षा मंत्री सीएम शिवराज को धोनी जैसे फिनिशर बात कर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ कर दी है, ऐसे में रक्षा मंत्री की मंशा चाहे जो भी हो लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि चुनाव के लिए सीएम शिवराज बीजेपी का एक कप्तान है,

राजनाथ सिंह ने अपने बयान में शुरुआत चाहे जैसी भी हो का जिक्र किया. जिस पर सवाल भी उठ रहा है कि आखिर में यह मान रहे हैं. कि भाजपा की स्थिति कमजोर थी, अमिताभ तिवारी ने बताया कि एक नहीं दो दो बार भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुका एक सधा राजनेता अगर अपने बयान में कुछ बोलता है। तो उसके पीछे एक बड़ा कारण होता है, वह खुलकर भले ही कुछ ना बोल पता हो पर वह बातों बातों में संभावनाएं बता दिया करते हैं। ऐसे में सीएम शिवराज को लेकर बीजेपी काफी मंथन कर रही है। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर रखना है या केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी देनी है यह पार्टी सुनिश्चित करेगी, पर राजनाथ सिंह के इस बयान पर कुछ और साबित हुआ,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button