MP News: एमपी विधानसभा चुनाव में ये लोग घर से कर सकेंगे वोटिंग, 5.52 करोड़ लोग नई सरकार चुनेंगे, पढ़े पूरा
एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुट गया है, सीनियर सिटीजन और दिव्यांग घर से कर सकेंगे वोटिंग कराई जा रही सुविधा, 5.52 करोड़ नई सरकार चुनेंगे, 18.86 लाख वोटर पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे
MP News: एमपी विधानसभा चुनाव में ये लोग घर से कर सकेंगे वोटिंग, 5.52 करोड़ लोग नई सरकार चुनेंगे, पढ़े पूरा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहा है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि एमपी में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव आयोजित करने के लिए तैयारी पूरी की गई। वरिष्ठ नागरिक अधिक से अधिक वोटिंग करें इसके लिए हम व्यवस्था बनाए है, वह घर से वोटिंग कर सकेंगे, इस बार 5.52 करोड़ वोटर नई सरकार चुनेंगे ,साथ ही 18.86 लाख वोटर पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष होगी।
पूरी खबर नीचे है,,,
भोपाल में बुधवार को निर्वाचन आयोग की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की तैयारी समीक्षा पूरी की गई। आयोग के पदाधिकारी के तीन दिनों तक अलग-अलग स्तरों पर बैठक। तथा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे एवं अरुण गोयल भी इस कांफ्रेंस में मौजूद थे,
तीन स्तरों पर की समीक्षा
निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी में 3 लेवल पर चुनावी तैयारी की समीक्षा की गई है। जिसमें पहले चरण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई, साथ ही उनके मुद्दों को समझ गया, इसके साथ कलेक्टरों और एसपी से चर्चा की गई जिसको लेकर बैठक बुलाई गई,
पोलिंग बूथ की दूरी दो किमी से अधिक नहीं
चुनाव आयोग ने मतदान के लिए व्यवस्था की है। इसके तहत परिवार के सभी सदस्यों को मतदान एक ही पोलिंग बूथ पर किया जाएगा। तथा संवेदनशील केंद्रों पर पैरामिलिट्री सुरक्षा को भी बुलाया जाएगा, मतदान दिवस के दिन जो पहले पोलिंग बूथ पर आएगा उसका वोट पहले पड़ेगा, जिसमें धन बल एवं ताकत का पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, 50% से अधिक पोलिंग बूथ पर वेव कास्टिंग की जाएगी, जिसके साथ ही घर से पोलिंग बूथ की दूरी करीब 2 किलोमीटर से अधिक नहीं होगी,