मध्य प्रदेशमौसम

MP weather: मध्य प्रदेश के 53 जिलों में से 27 जिलों में हुई भारी बारिश, इन जिलों में रुक रुक कर होगी बारिश

MP weather: मध्य प्रदेश के 53 जिलों में से 27 जिलों में हुई भारी बारिश, इन जिलों में रुक रुक कर होगी बारिश

MP weather News: मध्य प्रदेश में अगस्त के महीने में सुख की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके बाद सितंबर प्रारंभ होते ही मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है जहां हर दिन बारिश दर्ज की जा रही है वह बीते कुछ घंटे में मध्य प्रदेश के 53 जिलों में से 27 जिलों में बारिश हुई है वहीं कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश शुरू है। जिसमें सतना ,रतलाम ,छिंदवाड़ा ,इंदौर और खजुराहो में जबरदस्त बारिश होने से किसान खुश हो गए हैं साथ ही भोपाल में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला भी शुरू है।

पूरी खबर नीचे,,,

20230907 094433
“जो होना होता है,, वो हो कर रहता है” इस कहावत का एक और उदाहरण, वीडियो हुआ वायरल
IMG 20230907 WA0002
एमपी विधानसभा चुनाव में ये लोग घर से कर सकेंगे वोटिंग, 5.52 करोड़ लोग नई सरकार चुनेंगे, पढ़े पूरा

बुधवार की सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक रतलाम एवं पंचमढ़ी में 29 29 मिली मीटर तथा सतना में 22, इंदौर में 15.1 ,छिंदवाड़ा में 20 ,खजुराहो में 15.02 ,उमरिया में 13, धार में 10, शिवपुरी में 8 ,जबलपुर में 14 ,उज्जैन में आठ, ग्वालियर में 7.4, बैतूल में 7, रायसेन में पांच , नर्मदापुरम में तीन ,खंडवा में तीन,  रीवा 4, मलाजखंड में दो,  मंडला में दो ,नरसिंहपुर में दो, दमोह में दो, खरगोन में एक, नागांव में एक, भोपाल शहर में 0.6 जिसमें 0.6 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई,

अच्छी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो प्रदेश में अच्छी मानसून से बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान एवं कम दबाव के क्षेत्र वाले सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी, साथ ही आने वाले दिनों में एमपी में पूर्वी हवाएं भी सक्रिय हो सकती है। 10 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक और नया मौसम तंत्र सक्रिय होगा,

यहां बारिश का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। जिसमें उज्जैन, निवाड़ी ,टीकमगढ़ एवं अगर मामला जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई, इसके साथ ही खंडवा, राजगढ़ ,सीहोर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ ,धार ,देवास, गुना ,शाजापुर ,दतिया ,सतना ,अनूपपुर अशोकनगर ,बुरहानपुर ,बालाघाट, पन्ना ,दमोह ,कटनी उमरिया , शाजापुर, एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का अनुमान लगाया,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button