मध्य प्रदेशसरकारी योजनाएं

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर की ये घोषणा, योजना की राशि आगे होगी 10

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर की ये घोषणा, योजना की राशि आगे होगी 10 हजार

CM Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। 27 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए 250 रुपए प्रदेश कि 1.25 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में अंतरित किए, जिसके बाद LPG गैस को लेकर उन्होंने 450 रुपए का ऐलान किया था, लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा था 250 रुपए अभी डाल रहा हूं। 10 सितंबर को तुम्हारे खाते में 1 हजार आ जाएंगे इसके बाद 10 अक्टूबर को 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिसका लाभ प्रदेश की 1.25 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को मिलेगा,

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230908 WA0027
किसानों के लिए खुशखबरी फसल बीमा योजना पर बड़ी अपडेट इस दिन में खाते आएंगे पैसे!
20230908 112128
बंदर और सांप की दोस्ती दे रही मिशाल , इस बंदर की हिफाजत करता है। किंग कोबरा

वर्तमान में लाडली बहना योजना की राशि

27 अगस्त की घोषणा के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की 1.25 करोड़ लाडली बहनों को 27 अगस्त के दिन 250 रुपए उनके खाते में राखी उपहार के नाम से दिए, इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश की सभी बहनों को 10 सितंबर को 1 हजार ही आएंगे, जिसके बाद 10 अक्टूबर को 1250 रुपए इस योजना की राशि कर दी जाएगी, वर्तमान में लाडली बहना योजना की चौथी किस्त 1000आ रही आएगी, इसके बाद 10 अक्टूबर से 1250 रुपए की पांचवी किस्त बहनों को मिलेगी,

सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना को लेकर कि घोषणा

सीएम शिवराज ने वीडियो के माध्यम से करोड़ों बहनों को प्रणाम किया और उन्होंने कहा कि इस बार राखी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई है, मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं। कि जिसकी करोड़ बहने हैं, आपकी भेजी गई राखी और पत्र मैने संभाल के कमरे में रखे हैं। सीएम ने कहा मैं अपनी बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत देखना चाहता हूं। पर याद रखना 10 तारीख फिर आ रही है, मुख्यमंत्री ने कहा याद रखना मेरा अगला मिशन है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आगे, मेरी बहनों की आमदनी घर का कामकाज करते हुए महीने की 10 हजार हो, उन्होंने आगे कहा कि स्व सहायता समूह में जो बहने नहीं है। वह जल्दी से सम्मिलित हो जाए, क्योंकि कई तरह की गतिविधियां शुरू करके, हम अपनी आमदनी बढ़ाएंगे, निश्चित रूप से सीएम का ये बड़ा ऐलान है, सीएम ने आगे कहा कि ” 10 तारीख फिर आ रही है। और इस बार ग्वालियर से ठीक 2 बजे मैं आपके खाते में पैसे डालूंगा। आपका मंगल और कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button