मध्य प्रदेश

MP NEWS: मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में एक – एक को निगल रहा था 12 फीट अजगर, नजारा देख हक्का-बक्का हुऐ लोग!

MP NEWS: मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में एक – एक को निगल रहा था 12 फीट अजगर, नजारा देख हक्का-बक्का हुऐ लोग!

मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में एक – एक को निगल रहा था 12 फीट अजगर, नजारा देख हक्का-बक्का हुऐ लोग मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के एक गांव में बीते कुछ दिनों में रहस्यमय ढंग से गांव की बकरियां गायब हो रही थी बकरियां एवं उनके बच्चों को गायब होता देख गांव वाले काफी परेशान थे इसे लेकर उन्होंने बकरियों पर नजर रखना प्रारंभ किया शुक्रवार को गांव वालों ने जो देखा उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया गांव वालों को कोई मुताबिक एक 12 फीट का अजगर बकरियों को निकल रहा है यह देखते ही गांव वालों ने वन विभाग को सूचना भेजी बन विभाग की टीम ने अजगर के मुंह से बकरी को मृत अवस्था में बाहर निकाला और अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें क्लिक……

MP News: सीएम शिवराज ने सनातन धर्म को लेकर प्रस्ताव पारित किए, धर्म की निंदा अपमान बर्दाश्त नहीं

क्या है पुरा मामला

पूरा मामला उज्जैन से 65 किलोमीटर दूर आगर मालवा जिले के कान्हाखेड़ा तहसील बडौद का है जहां गांव में एक 12 फीट का विशाल का अजगर ग्रामीणों की बकरियां एवं उनके बच्चों को निगल रहा था शुक्रवार देर शाम अजगर ने एक बकरी के बच्चे का शिकार किया इस समय गांव वालों ने बकरियों पर नजर रखी हुई थी जिससे वह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि वह अजगर बकरी के बच्चे को निगल रहा है गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर के जबड़े से बकरी के बच्चे को मृत अवस्था में बाहर निकाला रेंजर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गांव वालों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया और उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button