मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: बीजेपी की जारी हुई संभावित दुसरी सूची, 35 नाम लगभग हुऐ तय, विंध्य कि 3 सीटे सम्मिलित 

MP News: बीजेपी की जारी हुई संभावित दुसरी सूची, 35 नाम लगभग हुऐ तय, विंध्य कि 3 सीटे शामिल 

MP assembly Elections Candidate BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने जा रहा है भाजपा अपनी हारी हुई सीटों पर आचार संहिता के पहले उम्मीदवार घोषित कर रही है, भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 103 हरी सीटों में से लगभग 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है, अभी भी 64 सीटे ऐसी है। जहां उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है, पार्टी के आलाकमान से सीटों के लिए देश की राजधानी दिल्ली से मैराथन गहन मंथन कर रहे हैं। जिनमें से 35 सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं, इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द ही भारतीय जनता पार्टी करेगी,

एमपी की 64 सीटों के लिए पिछले कई दिनों से दिल्ली में गहन मंथन चल रहा था। आयोजित एक बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रादेशिक नेता भी विचार विमर्श में शामिल हुए, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएन संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, एवं कैलाश विजयवर्गी और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल थे। 35 सीटों पर लगभग नाम तय किया गया,

पूरी खबर नीचे है,,,

20230917 074404
बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, इस दिन लगेगी आचार संहिता
IMG 20230917 WA0006
रीवा से सीधी समान ढोने के लिए अपनाए ये जुगाड़, सड़को पर दौड़ रही ऐसी बाइक

इन सीटों पर होनी है उम्मीदवारों की घोषणा 

भाजपा के द्वारा अब 64 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है। जिनमें से शामिल है, सतना रेगांव ,दमोह ,डबरा ,ग्वालियर पूर्व ,मुरैना ,सेवाड़ा श्योपुर ,करैरा ,राधौगढ़ ,देवरी ,चितरंगी ,कोतमा सिहावल ,डिंडोरी ,कटंगी, तेंदूखेड़ा, घोड़ाडोंगरी, गाडरवाड़ा, जुन्नारदेव, पारसिया, बैतूल, अमरवाड़ा, चौरई, छिंदवाड़ा, जाबलपुर उत्तर, निवास, लखनादौर, दिमनी, लहार, राजनगर, मुरैना, सेवढ़ा, ग्वालियर पूर्व,भितरवार विधानसभा सीटे है, इसके अन्य भोपाल, विदिशा, उदयपुर, बुरहानपुर, शाहजहांपुर खरगोन भ्िनक गांव थांदला सरदारपुर मनावर देपालपुर इंदौर क्रमांक एक नागदा- खाचरोद, बड़नगर विधानसभा आलोट, सैलाना, कालापीपल, राजपुर, सीटे शामिल है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button