Uncategorized

आ गया Iphone का बाप Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro, शानदार फीचर्स से भरपूर है ये स्मार्टफोन, कीमत 11,999

आ गया Iphone का बाप Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro, शानदार फीचर्स से भरपूर है ये स्मार्टफोन, कीमत 11,999

Xiaomi 13T एवं Xiaomi 13T Pro ग्लोबल लंच हो गया है कंपनी की तरफ से यह दोनों स्मार्टफोन जर्मनी में उतारे गए बताया जा रहा है कि आने वाले समय में भारत में भी यह मोबाइल एंट्री कर सकते हैं। स्टाइलिश लुक एवं शानदार स्पेसिफिकेशंस से पूर्ण शाओमी स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस से जुड़ी डिटेल्स आगे देखें

Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro: प्राइस 

Xiaomi 13T 5G स्मार्टफोंस दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया जिसकी बेस मॉडल 8GB रैम के साथ 256gb स्टोरेज सपोर्ट करता है। बड़े वेरिएंट में 12gb के साथ 256 जीबी स्टोरेज आपको दी जाती है इस स्मार्टफोन की कीमत 649 डॉलर से शुरू होती है। जो भारतीय अनुसार 57500 के आसपास है इस फोन के ग्लास पैनल वाले मैडम ग्रीन तथा ब्लैक कलर का मॉडल और लेदर बैक वाले एल्पाइन ब्लू कलर में उपलब्ध है।

पूरी खबर नीचे है,,,

20230925 183738
Nokia 5G ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन कीमत मात्र ₹12599, धांसू फीचर के साथ शानदार कैमरा शामिल है
IMG 20230927 WA0023
Sapna choudhary: सपना चौधरी ने अपने डांस से स्टेज पर लगाई आग डांस देख नशे में झूमे सारे लोग देखें वीडियो!

Xiaomi 13T 5G smartphone ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करता है इसके बैक पैनल पर F/ 1.9 एपर्चर वाला 50 एमपी सोनी आईएमएक्स707 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा इसके साथ 50 मेगापिक्सल तेल फोटो सेंसर तथा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी मौजूद होंगे, सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए आपको F/ 2.2 एपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल IAMX 596 लेंस शामिल है,

Xioami 13T बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए गए इस मोबाइल में एपर्चर वाले 50 एमपी सोनी आईएमएक्स707 प्राइमरी सेंसर के साथ आपको 50 एमपी ओमनी विजन OV50D टेलिफोटो सेंसर और 50 एमपी ओमनी विजन OV13B अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है जिसमें फ्रंट पैनल पर F2.2 एपर्चर वाला 20 एमपी सोनी आईमैक्स 596 सेल्फी कैमरा दिया जाएगा

XIAOMI 13T 5G स्मार्टफोन 6 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है तथा जयोमी 13 टी प्रो में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी उपयोग की गई है सिर्फ 19 मिनट में जीरो से 100% तक बैटरी चार्ज हो जाती है इस दोनों स्मार्टफोन में 5000MH बैट्री एड की गई है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button